दक्षिण चीन सागर में भिड़े चीन और फिलीपींस के सैनिक, क्या है मामला?
चीन का अपने लगभग सभी पड़ोसी देशों से विवाद चल रहा है। अब चीनी सैनिकों की ताजा झड़प फिलीपींस की सेना की साथ हुई है। चीन और फिलीपींस के सैनिकों के बीच 17 जून को विवादित दक्षिण चीन सागर में भिड़ंत हुई है, जिसके कई वीडियो अब सामने आए हैं। गलवान घाटी की तरह यहां भी चीनी सैनिकों ने लाठियों, चाकुओं और हथौड़ी से हमला किया। आइए जानते हैं क्या मामला है।
कैसे हुई शुरुआत?
दरअसल, 17 जून को दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के जहाजों के बीच टक्कर हो गई थी। दोनों देशों ने एक दूसरे को घटना का जिम्मेदार बताया था। चीन का दावा है कि फिलीपींस का जहाज लगातार चेतावनी के बावजूद आक्रमक तरीके से आगे आता रहा, जिससे ये हादसा हुआ। फिलीपींस ने इन आरोपों को खंडन करते हुए इन्हें झूठा और गुमराह करने वाला बताया था। फिलीपींस ने कहा कि चीन पहले से तैयारी करके बैठा था।
फिलीपींस सैनिकों के हथियार लूट ले गए चीनी सैनिक
फिलीपींस के जनरल रोमियो ब्राउनर ने कहा कि चीन के सैनिक तलवारों, भालों और चाकुओं के साथ थे। जनरल ने चीनी जहाजों पर फिलीपींस की नौकाओं को टक्कर मारने और उनमें से हथियार उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। फिलीपींस ने कहा कि उसके एक सैनिक का जहाज से टक्कर के कारण अंगूठा कट गया है और चीनी सैनिकों ने उनकी नावों को नुकसान पहुंचाया, फोन छीन लिए और हथियार लूटकर ले गए।
वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?
फिलीपींस सेना द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में चीनी सैनिक फिलीपींस नौसेना कर्मियों और उनकी आपूर्ति करने वालीं नावों को घेर रहे हैं। चीनी सैनिकों के हाथों में चाकू समेत कई धारदार हथियार हैं। इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं और सायरन बजते हुए सुनाई देते हैं। इसके बाद चीनी सैनिक फिलीपींस की नौकाओं को डंडे से तोड़ देते हैं और छड़ी के साथ एक बैग जैसी दिखने वाली चीज को पकड़ लेते हैं।
देखें वीडियो
पिछले साल भी हुई थी झड़प
चीन और फिलीपींस के बीच लंबे समय से तनाव जारी है। बीते साल भी चीनी और फिलीपींस के जहाजों की टक्कर हुई थी। तब फिलीपींस के सैनिकों ने आरोप लगाया था कि चीनी सैनिकों ने विवादित शोल क्षेत्र में उसके जहाजों पर पानी की बौछार की और टक्कर मारी। इससे एक जहाज के इंजन को गंभीर नुकसान हुआ था। हाल ही में चीन ने समुद्री सुरक्षा को लेकर एक नया कानून भी बनाया है।
चीन-फिलीपींस के बीच क्या है विवाद?
चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर और उसके द्वीपों और रेतीले टीलों पर अपना दावा करता है, जबकि फिलीपींस, मलेशिया, वियतनाम, ब्रुनेई और ताइवान भी अपनी समुद्री सीमा में ऐसा ही दावा करते हैं। समुद्र के दक्षिणी हिस्से में स्प्रैटली द्वीप श्रृंखला है, जिसमें 100 टापू और चट्टानें हैं, जिनमें से 45 पर चीन, ताइवान, मलेशिया, वियतनाम या फिलीपींस का कब्जा है। हालिया विवाद इसी तरह की सेकंड थॉमस शोल को लेकर हो रहा है।