
चीन ने बनाया खास सैटेलाइट, बिना मोबाइल टावर कॉल कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चीन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का ऐसा पहला सैटेलाइट विकसित किया है, जो जमीनी बुनियादी ढांचे की आवश्यकता के बिना सीधे स्मार्टफोन कॉल करने में सक्षम है।
इस सैटेलाइट को 'तियानटोंग' नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है कि स्वर्ग से जुड़ना। यह पहल टॉवर ऑफ बैबेल की बाइबिल की कहानी से प्रेरित है। इससे प्राकृतिक आपदा के दौरान कनेक्टिविटी जारी रखने में दिक्कत नहीं होगी।
लॉन्च
3 सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है चीन
चीन अपने इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से कम कर रहा है। तियानटोंग-1 सीरीज का पहला सैटेलाइट चीन ने 6 अगस्त, 2016 को लॉन्च किया था। इसके बाद दूसरे और तीसरे सैटेलाइट को 2020 और 2021 में लॉन्च किया गया था।
यह तीनों सैटेलाइट मिलकर 36,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक भू-समकालीन कक्षा में नेटवर्क बनाते हैं। यह नेटवर्क मध्य पूर्व से प्रशांत महासागर तक संपूर्ण एशिया प्रशांत क्षेत्र को कवर करता है।
प्रतिक्रिया
इस प्रोजेक्ट को लेकर टीम ने क्या कहा?
यह सफलता तब मिली, जब पिछले साल सितंबर में हुआवे टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट कॉल को सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिससे अन्य कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया।
चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के कुई वानझाओ के नेतृत्व वाली एक टीम ने कहा, "मोबाइल फोन के लिए डायरेक्ट सैटेलाइट कनेक्टिविटी एक नया विकास ट्रेंड बन गया है और सैटेलाइट संचार धीरे-धीरे आम जनता के बीच लोकप्रिय हो जाएगा।"