Page Loader
चीनी सैनिकों ने कुल्हाड़ी और चाकू लेकर फिलीपींस नौसेना की नौकाओं पर हमला किया
चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के नौसैनिकों पर हमला किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चीनी सैनिकों ने कुल्हाड़ी और चाकू लेकर फिलीपींस नौसेना की नौकाओं पर हमला किया

लेखन गजेंद्र
Jun 20, 2024
05:28 pm

क्या है खबर?

दक्षिण चीन सागर के विवादित तटवर्ती क्षेत्र में चीन के तटरक्षक बल और फिलीपींस के नौसेनिकों के बीच झगड़ा हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। करीब 8 से 10 मोटरबोट पर सवार चीनी सैनिकों ने कुल्हाड़ी और चाकू लेकर दूसरे देश की नौकाओं पर हमला बोला और नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के जहाजों से 8 एम4 राइफलें और नेविगेशन उपकरणों को जबरन जब्त कर लिया।

झगड़ा

क्यों हुआ झगड़ा?

यह झगड़ा द्वितीय थॉमस शोल पर तैनात फिलीपींस के सैनिकों को खाद्य और हथियार समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने से रोकने के लिए किया गया था। यहां चीन हमेशा से अपना दावा करता आया है। बुधवार को जब फिलीपींस के नौसैनिक मौके पर पहुंचे तो चीनी सैनिक हथियारों के साथ झगड़ा करने पहुंच गए। फिलीपींस सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल रोमियो ब्रॉनर जूनियर ने चीन की हरकत की तुलना समुद्री डाकूओं से की और सामान लौटाने की मांग की।

ट्विटर पोस्ट

चीन और फिलीपींस के सैनिकों के बीच झगड़ा