अमेरिका में उठी चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक कारों पर प्रतिबंध की मांग
अमेरिका में जल्द ही चीन में बनी कारों के आयात पर रोक लगाई जा सकती है। सीनेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक कारों के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। सीनेट बैंकिंग समिति के अध्यक्ष सीनेटर शेरोड ब्राउन ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा, 'चीनी इलेक्ट्रिक वाहन अमेरिकी ऑटो उद्योग के लिए एक संभावित खतरा हैं।' इसके अलावा अन्य अमेरिकी सांसदों ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर भारी शुल्क लगाने का आह्वान किया है।
अमेरिकी सांसद ने कही यह बात
सीनेटर ब्राउन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, "हम चीन को अमेरिकी ऑटो उद्योग में अपनी सरकार समर्थित धोखाधड़ी को अनुमति नहीं दे सकते।" इससे पहले फरवरी में व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका इस बात की जांच शुरू कर रहा है कि क्या चीनी कारें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं। बता दें, ब्राउन कार उत्पादक राज्य ओहियो से डेमोक्रेट हैं और चौथी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिका का डाटा चुराने की आशंका
राष्ट्रपति बिडेन ने फरवरी में कहा था, "चीन की नीतियां हमारे बाजार को अपने वाहनों से भर सकती हैं, जिससे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है और मैं अपनी निगरानी में ऐसा नहीं होने दूंगा।" व्हाइट हाउस ने कहा कि वाशिंगटन इस पर प्रतिबंध लगा सकता है कि चीनी निर्मित कारों की तकनीक उनके ड्राइवरों और यात्रियों का संवेदनशील डाटा एकत्र कर सकती हैं। अमेरिका को उन कारों पर आपत्ति है, जो इंटरनेट से जुड़ी हैं।