
कैलिफोर्निया बना जातिवाद विरोधी कानून पारित करने वाला अमेरिका का पहला राज्य
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया की राज्य विधानसभा ने जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए एक विधेयक पारित किया है। इसे हस्ताक्षर के लिए गर्वनर गेविन न्यूसोम के पास भेजा गया है, जिसके बाद यह कानून की शक्ल लेगा।
गर्वनर के हस्ताक्षर के बाद कैलिफोर्निया जाति आधारित भेदभाव को खत्म करने के लिए कानून बनाने वाला पहला राज्य बन जाएगा।
विधेयक में जातिगत भेदभाव दूर करने और राज्य में हाशिए पर रहे लोगों की रक्षा की बात कही गई है।
कानून
राज्य की सीनेटर आयशा वहाब ने पेश किया था विधेयक
जानकारी के मुताबिक, विधेयक को राज्य की सीनेटर आयशा वहाब ने पेश किया था। इसका देशभर के नागरिक अधिकार संगठनों ने समर्थन किया था।
विधानसभा में विधेयक पारित होने के बाद वहाब ने एक्स पर सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'एसबी 403 का समर्थन करने वाले सभी विधानसभा सदस्यों का धन्यवाद, हम इसके जरिए लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव से लोगों को बचाएंगे।'
विरोध
उत्तरी अमेरिका के हिंदू संगठनों ने किया विधेयक का विरोध
कैलिफोर्निया में जहां इस विधेयक के पारित होने पर लोग खुश हैं, वहीं उत्तरी अमेरिका के हिंदू संगठन हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (COHNA) ने इसका विरोध किया है।
COHNA ने इसे कैलिफोर्निया के इतिहास का काला दिन बताते हुए कहा कि इससे खासतौर पर हिंदू अमेरिकियों को लक्षित किया जाएगा।
हिंदू मंदिर कार्यकारी सम्मेलन, उत्तरी अमेरिका में हिंदू मंदिरों के छात्र संगठन, हिंदू बिजनेस नेटवर्क और हिंदू पॉलिसी रिसर्च एंड एडवोकेसी कलेक्टिव ने भी विधेयक का विरोध किया।