Page Loader
अमेरिका: बुजुर्ग की रातों-रात चमकी किस्मत, रिकॉर्ड तोड़ लॉटरी जीतकर बना करोड़पति 
62 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति ने जीती करोड़ों रुपये की लॉटरी

अमेरिका: बुजुर्ग की रातों-रात चमकी किस्मत, रिकॉर्ड तोड़ लॉटरी जीतकर बना करोड़पति 

लेखन गौसिया
Aug 12, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

आए दिन कई ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते हैं, जिसमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदलने का जिक्र होता है और वो अचानक करोड़पति तक बन जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वाकया अमेरिका के एक बुजुर्ग के साथ भी हुआ। व्यक्ति ने मिशिगन लॉटरी के क्लब केनो द जैक गेम से अपना दूसरा सबसे बड़ा जैकपॉट जीता है। जैकपॉट जीतकर वह करोड़ों रुपये का मालिक बन गया है। आइये पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

लॉटरी

डैन ने जीती 4 करोड़ रुपये की लॉटरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लॉटरी मिशिगन के पोर्टेज में रहने वाले 62 वर्षीय डैन हाउसलर ने जीती है। उन्होंने मिशिगन लॉटरी के क्लब केनो द जैक गेम खेलकर 5.03 लाख डॉलर (लगभग 4.17 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ पुरस्कार जीता है। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्टूबर, 2020 में बना था, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने 4.63 लाख डॉलर (लगभग 3.84 करोड़ रुपये) का पुरस्कार जीता था।

बयान

डैन सेवानिवृत्ति के बाद के खर्चों के लिए बचाकर रखेंगे पैसा

करोड़ों रुपये का पुरस्कार जीतने के बाद डैन ने लॉटरी अधिकारियों से बताया कि वह यह लॉटरी जीतकर खुश होने के साथ-साथ हैरान भी हैं। उन्होंने कहा, "मैं टिकट खरीदकर घर चला गया। वहां पहुंचकर मैं अपनी पत्नी के साथ टिकट चेक कर रहा था। जैसे ही स्क्रीन पर पुरस्कार राशि दिखी, मैं हैरान रह गया क्योंकि इतने पैसे एक साथ मैंने पहले कभी नहीं देखा था। इससे मैं सेवानिवृत्ति के बाद के खर्चों को आराम से उठा पाऊंगा।"

जानकारी

डैन पहले भी जीत चुके हैं करोड़ों रुपये की लॉटरी

जानकारी के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है, जब डैन ने लॉटरी से पुरस्कार राशि जीती है। कुछ साल पहले डैन ने इसी गेम को खेलकर करीब 2.39 लाख डॉलर (लगभग 1.98 करोड़ रुपये) का पुरस्कार जीता था।

अन्य मामला

युवती को पहली बार में लगी थी 24 लाख रुपये की लॉटरी

इससे पहले अमेरिका में मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में लॉटरी जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। जब उसने टिकटों को स्क्रैच किया तो उसमें से एक टिकट से उसने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।