Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ घोषणा के बाद ब्राजील बौखलाया, कहा- जल्द जवाब देंगे
डोनाल्ड ट्रंप को ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनसियो लूला दा सिल्वा ने जवाब दिया (तस्वीर:एक्स/@LulaOficial)

डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ घोषणा के बाद ब्राजील बौखलाया, कहा- जल्द जवाब देंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 10, 2025
09:48 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद ब्राजीली राष्ट्रपति लुईस इनसियो लूला दा सिल्वा बौखला गए हैं। उन्होंने ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए कहा कि जल्द ही ब्राजीली आर्थिक कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसका आशय जल्द ही टैरिफ कार्रवाई की जवाब से लगाया जा रहा है। लूला ने ट्रंप के आरोपों के बाद ब्राजील के स्वशासन के अधिकार पर भी जोर दिया।

नाराजगी

राष्ट्रपति लूला ने ट्रंप को क्या दिया जवाब?

लूला ने एक्स पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए सार्वजनिक बयान के आलोक में बताना चाहता हूं कि ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है, जिसके स्वतंत्र संस्थान हैं और वह किसी भी प्रकार के संरक्षण को स्वीकार नहीं करेगा। तख्तापलट की योजना बनाने वालों के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही पूरी तरह ब्राजीली कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में है और इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप या धमकी नहीं दी जा सकती, जिससे राष्ट्रीय संस्थानों की स्वतंत्रता को खतरा हो।'

व्यापार

व्यापार घाटे को लेकर लूला ने दिया जवाब

लूला ने आगे लिखा, 'सभी कंपनियों चाहे वे घरेलू हों या विदेशी, उनको ब्राजीलियाई कानून का पालन करना होगा। ब्राजील के साथ अपने वाणिज्यिक संबंधों में अमेरिका के व्यापार घाटे का दावा गलत है। अमेरिकी सरकार के आंकड़े स्वयं दर्शाते हैं कि पिछले 15 वर्षों में ब्राज़ील के साथ वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार में 41,000 करोड़ डॉलर का अधिशेष रहा है। इसलिए, किसी भी एकतरफा टैरिफ वृद्धि का समाधान ब्राजील के आर्थिक पारस्परिकता कानून के अनुसार किया जाएगा।'

बयान

ट्रंप ने क्या टैरिफ पत्र जारी करते हुए ब्राजील पर निशाना साधा था?

ट्रंप ने ब्राजील को लिखे 50 प्रतिशत टैरिफ पत्र में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो का समर्थन किया और उन पर चल रहे मुकदमे की आलोचना की। उन्होंने उनको एक सम्मानित नेता बताते हुए कहा कि बदले की भावना बंद होनी चाहिए। ट्रंप ने टैरिफ को लेकर कहा कि उन्होंने ब्राजीली आयात पर 50 प्रतिशत का टैरिफ स्वतंत्र चुनावों और अमेरिकियों के मौलिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों पर कपटपूर्ण हमलों के कारण लगाया है।