Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सब्सिडी के बिना एलन मस्क को वापस दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फिर बढ़ी वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तकरार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सब्सिडी के बिना एलन मस्क को वापस दक्षिण अफ्रीका लौटना होगा

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2025
10:38 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके अरबपति दोस्त एलन मस्क के बीच झगड़ा फिर बढ़ गया है। मस्क ने मंगलवार को एक्स पर चेतावनी दी कि अगर ट्रंप प्रशासन 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' लागू करते हैं तो उसके अगले दिन 'अमेरिका पार्टी' का गठन होगा। इसके जवाब में ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि किसी को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा।

बयान

ट्रंप ने मस्क को क्या कहा?

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'राष्ट्रपति पद के लिए मेरा इतना जोरदार समर्थन करने से बहुत पहले ही एलन मस्क को पता था कि मैं विद्युत वाहन जनादेश के सख्त खिलाफ था। यह हास्यास्पद है, और हमेशा मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। एलन को इतिहास में अब तक किसी भी इंसान से ज़्यादा सब्सिडी मिल सकती है।'

चेतावनी

मस्क को दुकान बंद करनी होगी- ट्रंप

ट्रंप ने आगे लिखा, 'सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा। कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश एक भाग्य बचा लेगा। शायद हमें DOGE को इस पर अच्छी तरह से, गहराई से विचार करना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जाना चाहिए!!!'

घोषणा

ट्रंप अपनी पार्टी के लोगों को बिल के बारे में समझाया

मस्क ने एक्स पर कांग्रेस सदस्यों को बिल का समर्थन करने को शर्मनाक बताया था। इसके जवाब में ट्रंप ने लिखा, 'रिपब्लिकन्स, वन बिग ब्यूटीफुल बिल, शायद इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बिल है, जो सबसे बड़ा कर कटौती और सीमा सुरक्षा, लाखों लोगों को नौकरी, सैन्य-पशु सैनिकों की संख्या में वृद्धि, और बहुत कुछ देता है। पारित न होने का मतलब है 68 प्रतिशत की भारी कर वृद्धि, जो इतिहास में सबसे बड़ी है!!!'

बयान

मस्क ने क्या कहा था?

मस्क ने लिखा था, 'अगर यह पागलपन भरा खर्च बिल (वन बिग ब्यूटीफुल बिल) पास हो जाता है, तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो।' उन्होंने देश को एक पोर्की पिग पार्टी वाला कहा था और कांग्रेस सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे बिल का समर्थन करके अपना अगला प्राइमरी चुनाव हार जाएंगे।