
ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, बोल्सोनारो के मुकदमे पर नाराजगी जताई
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को ब्राजील समेत 8 अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। सबसे अधिक 50 प्रतिशत टैरिफ ब्राजील पर लगाया गया है। उन्होंने ब्राजील को भेजे टैरिफ पत्र में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के प्रति समर्थन जताया और उनके ऊपर चल रहे मुकदमे पर नाराजगी जताई। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा।
टैरिफ
बोल्सोनारो को लेकर ट्रंप ने पत्र में क्या लिखा?
ट्रंप ने टैरिफ पत्र में लिखा, "मैं पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को जानता था और उनके साथ काम कर चुका हूं। उनका बहुत सम्मान करता हूं, जैसा कि अधिकांश अन्य देशों के नेता करते हैं। ब्राजील ने अमेरिका समेत दुनिया के अत्यंत सम्मानित नेता बोल्सोनारो, के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कलंक है। यह मुकदमा नहीं होना चाहिए। यह एक विच हंट (बदले की भावना से जांच) है जिसे तुरंत बंद होना चाहिए!"
धमकी
50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर ट्रंप ने लिया बदला
ट्रंप ने पत्र में बताया कि उन्होंने ब्राजीली आयात पर 50 प्रतिशत का टैरिफ स्वतंत्र चुनावों और अमेरिकियों के मौलिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों पर कपटपूर्ण हमलों के कारण लगाया है, जो वर्तमान शासन के घोर अन्याय को दूर करने के लिए जरूरी है। उन्होंने धमकी दी कि अगर ब्राजील ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगाया तो ब्राजील द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ को इस 50 प्रतिशत टैरिफ में जोड़ दिया जाएगा।
टैरिफ
इन देशों पर भी लगाया टैरिफ
ट्रंप ने ब्राजील के साथ अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा, फिलीपींस और श्रीलंका को भी नए टैरिफ नोटिस भेजे हैं। अल्जीरिया, इराक, लीबिया और श्रीलंका पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत और फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही गई है। ब्राजील पर लगा 50 प्रतिशत टैरिफ सभी क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने 14 अन्य देशों पर टैरिफ लगाने का पत्र जारी किया था।