
मस्क की ट्रंप को चेतावनी, कहा- 'ब्यूटीफुल बिल' पास हुआ तो अगले दिन बनेगी 'अमेरिका पार्टी'
क्या है खबर?
अरबपति कारोबारी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक सहयोगी रहे एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना करते हुए एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने बिल को पागलपन बताते हुए कहा कि अगर सीनेट बिल को मंजूरी देता है तो वह अगले ही दिन एक नई 'अमेरिका पार्टी' का गठन करेंगे। उन्होंने एक्स पर बताया कि अमेरिका को डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के अलावा भी एक नई पार्टी की जरूरत है।
चेतावनी
मस्क ने बिल को लेकर क्या लिखा?
मस्क ने एक्स पर लिखा, 'अगर यह पागलपन भरा खर्च बिल (वन बिग ब्यूटीफुल बिल) पास हो जाता है, तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन हो जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो।' उन्होंने लिखा, 'कर्ज बढ़ाने वाले बिल से साफ है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं-पोर्की पिग पार्टी, लोगों की परवाह करने वाली नई राजनीतिक पार्टी का समय आ गया है।'
बयान
कांग्रेस सदस्यों को सुनाया?
मस्क ने एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस के हर सदस्य जिसने सरकारी खर्च को कम करने के लिए अभियान चलाया और तुरंत सबसे बड़ी कर्ज वृद्धि के लिए मतदान किया, उन्हें शर्म से सिर झुकाना चाहिए! अगर यह धरती पर मेरा आखिरी काम है तो वे अगले साल अपना प्राइमरी हारेंगे।' उन्होंने लिखा, 'अगर आप इतिहास के विशालतम कर्ज सीमा वृद्धि वाले गुलामी भरे कर्ज बिल के लिए वोट करते हैं तो आप खुद को स्वतंत्र कॉकस कैसे कह सकते हैं?'
बिल
क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल?
इस विधेयक में आयकर और संपत्ति कर में कटौती करने का प्रावधान है। इस कटौती को स्थायी किया जाएगा। ओवरटाइम, टिप्स और सामाजिक सुरक्षा से आय जैसी चीजों पर कर कटौती का प्रावधान। ट्रंप का दावा है कि सालाना 30,000 से 80,000 डॉलर कमाने वालों को अगले साल 15 प्रतिशत कम कर देना होगा। छोटे व्यवसायों और अनुसंधान व विकास के लिए भी टैक्स कटौती। अमेरिका की सरकार द्वारा कर्ज लेने की सीमा को भी बढ़ाया जाएगा।
विरोध
मस्क क्यों कर रहे हैं बिल का विरोध?
मस्क इस बिल का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि विधेयक में मुद्रास्फीति कटौती अधिनियम के प्रावधानों को वापस लेने का भी प्रस्ताव है, जिसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी उत्पादन और सौर ऊर्जा के लिए संघीय कर प्रोत्साहन शामिल थे। मस्क को इस पर अधिक आपत्ति है। मस्क ने विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सरकारी खर्च और घाटा दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक न केवल भारी खर्च वाला है, बल्कि यह DOGE को कमजोर भी करेगा।