बर्ड फ्लू का मनुष्यों में संक्रमण का पहला गंभीर मामला सामने आया, कैलिफोर्निया में आपातकाल
अमेरिका में बर्ड फ्लू की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कैलिफोर्निया में इसे लेकर आपातकाल घोषित कर दिया गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि कैलिफोर्निया में बर्ड फ्लू से 34 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, अमेरिका के लुईसियाना में भी बर्ड फ्लू का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिसमें गंभीर लक्षण देखे गए हैं। इस तरह के गंभीर लक्षणों का ये पहला मामला है।
मृत पक्षियों के संपर्क में था मरीज
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, लुईसियाना में संक्रमित हुआ मरीज बीमार और मृत पक्षियों के संपर्क में था। आनुवंशिक अनुक्रमण से पता चला कि मरीज में वायरस का D1.1 जीनोटाइप का था। यह सबसे पहले वाशिंगटन में पोल्ट्री श्रमिकों में सामने आया था। इन लोगों को अक्टूबर में सकारात्मक परीक्षण के बाद हल्के लक्षण विकसित हुए थे। संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोग बीमार जानवरों के संपर्क में थे।
संक्रमितों की संख्या 61 पहुंची
नया मामला मिलने के साथ ही अमेरिका में बर्ड फ्लू से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 61 पर पहुंच गया है। इनमें से आधे से ज्यादा मरीज कैलिफोर्निया में हैं। हाल ही में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को वायरस के D1.1 स्ट्रेन से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों को पता नहीं चला है कि यह व्यक्ति कैसे संक्रमित हुआ।
वायरस के मानव से मानव में फैलने के सबूत नहीं- CDC
CDC के डॉक्टर डेमेट्रे डस्कलाकिस ने कहा, "हमारी एजेंसी वायरस में किसी भी चिंताजनक बदलाव को देखने के लिए अतिरिक्त अनुक्रमण कर रही है, जो यह संकेत दे सकता है कि यह मनुष्यों को बेहतर तरीके से संक्रमित करने या अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने के लिए विकसित हो रहा है। न तो इन मामलों में और न ही पशु या पशु उत्पादों के संपर्क में आने वाले मामलों में मानव से मानव में संक्रमण हुआ है।"
क्या होता है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू एक संक्रामक इन्फ्लूएंजा है, जो पक्षियों में फैलता है। दुर्लभ मामलों में यह मनुष्यों को भी प्रभावित कर सकता है। ये आमतौर पर 5 तरह के वायरस से फैलता है। इन्हें H7N3, H7N7, H7H9, H9N2 और H5N1 कहा जाता है। इनमें सबसे खतरनाक H5N1 को माना जाता है। 1997 में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। आमतौर पर यह समुद्री पक्षियों, मुर्गी, बतख और हंस जैसे पक्षियों को ज्यादा प्रभावित करता है।
संक्रमित व्यक्तियों में क्या-क्या लक्षण देखे जाते हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, H5N1 से संक्रमित व्यक्तियों में बुखार, खांसी, गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति को शुरुआत में पेट में दर्द, सीने में दर्द और दस्त भी लग सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे ये लक्षण बढ़कर सांस लेने में कठिनाई, निमोनिया और मस्तिष्क की तंत्रिका में परिवर्तन जैसे गंभीर लक्षणों में बदल जाते हैं। वायरस आंतों की कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचाता है।