अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडन ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले अपने बेटे हंटर को क्षमादान दिया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कार्यकाल समाप्त होने के पहले अपने बेटे हंटर बाइडन को क्षमादान देते हुए सभी अपराधों से मुक्त कर दिया। व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में बाइडन ने कहा, "आज, मैंने बेटे हंटर के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर किए। जिस दिन से मैंने पदभार संभाला, मैंने कहा कि मैं न्याय विभाग के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करूंगा और मैंने वचन निभाया, जबकि मैंने अपने बेटे को चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाते देखा है।"
हंटर को मेरा बेटा होने की वजह से निशाना बनाया गया- बाइडन
बाइडन ने आगे कहा, "हंटर के मामलों को देखने वाला कोई भी समझदार व्यक्ति इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकता कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है और यह गलत है। हंटर को तोड़ने की कोशिश की गई, जो चुनिंदा अभियोजन के बावजूद साढ़े 5 साल से शांत है। हंटर के पीछे मुझे तोड़ने की कोशिश हुई। मुझे उम्मीद है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और एक राष्ट्रपति इस निर्णय पर क्यों पहुंचे।"
राष्ट्रपति बाइडन के क्षमादान में कितनी है शक्ति?
अमेरिका के राष्ट्रपति के क्षमादान का मतलब है कि हंटर बाइडन को अब उसके अपराधों के लिए सज़ा नहीं दी जा सकती है। इस क्षमादान के बाद उसके जेल जाने की संभावना खत्म हो गई है। साथ ही उसके मामलों की देखरेख करने वाले न्यायाधीश सुनवाई रद्द कर देंगे, जो 12 दिसंबर और 16 दिसंबर को निर्धारित की गई थी। राष्ट्रपति बाइडन के क्षमादान के फैसले को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रद्द नहीं कर सकते हैं।
बाइडन के बेटे पर क्या है आरोप?
राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर पर एक ड्रग उपयोगकर्ता के रूप में अवैध रूप से बंदूक खरीदने और संघीय कर की चोरी का आरोप था। इसके अलावा हंटर पर आरोप था कि उन्होंने एस्कॉर्ट्स, स्ट्रिपर्स, कारों और ड्रग्स पर बेतहाशा खर्च किया और कर नहीं चुकाया। 2018 में हंटर मामले की जांच शुरू हुई थी और 2023 में दोनों मामलों में अभियोग दर्ज किया गया था। 12 दिसंबर को बंदूक मामले औऱ 16 दिसंबर को कर मामले में सुनवाई थी।
राष्ट्रपति बाइडन ने माफ न करने का वादा किया था
राष्ट्रपति बाइडन का क्षमादान का यह फैसला अपने सार्वजनिक वादे से पलटने जैसा है क्योंकि 2024 में राष्ट्रपति की चुनावी दौड़ से बाहर होने से पहले और बाद में उन्होंने हमेशा कहा था कि वे हंटर को कभी माफ नहीं करेंगे। यही नहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने पिछले महीने ही कहा था कि राष्ट्रपति द्वारा कोई क्षमादान नहीं दिया जाएगा और हंटर को किसी भी अन्य नागरिक की तरह ही कानूनी जवाबदेही का सामना करना पड़ेगा।
बाइडन के एकमात्र जीवित पुत्र हैं हंटर
रॉबर्ट हंटर बाइडन जो बाइडन और उनकी पहली पत्नी नीलिया के दूसरे बेटे हैं। बाइडन के 3 बेटे थे, जिनमें ब्यू बाइडन की 2015 में ब्रेन कैंसर और नाओमी बाइडन की 1972 में कार दुर्घटना में नीलिया के साथ मौत हो गई थी।