
टी-20 क्रिकेट में सिर्फ एक बार सभी 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, जानिए मैच की कहानी
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में आमतौर पर एक टीम के 5 से 6 खिलाड़ी ही गेंदबाजी करते हैं, लेकिन इस प्रारूप के इतिहास में एक ऐसा मुकाबला भी दर्ज है, जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी।
यह अनोखा रिकॉर्ड पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में बना था। यह मैच क्रिकेट के इतिहास में अपनी अलग पहचान छोड़ गया।
ऐसे में आइए उस यादगार मुकाबले की कहानी जानते हैं।
कब
कब और कहां खेला गया था मुकाबला?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप-C में दिल्ली क्रिकेट टीम का सामना मणिपुर क्रिकेट टीम से हुआ था। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
उस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी आयुष बदोनी ने की थी, जबकि मणिपुर की कप्तानी रेक्स राजकुमार कर रहे थे।
मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120/8 का स्कोर बनाया था। इस दौरान बदोनी ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई थी।
गेंदबाजी
ऐसी रही थी दिल्ली की गेंदबाजी
दिल्ली के 5 खिलाड़ियों ने 1-1 ओवर, 3 खिलाड़ियों ने 2-2 ओवर और 3 खिलाड़ियों ने 3-3 ओवर डाले थे।
हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए थे। हर्ष ने 3 ओवर में 11 रन खर्च किए थे। राठी ने 3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 8 रन दिए थे।
बदोनी और आयूष सिंह को 1-1 सफलता मिली थी।
टीम के विकेटकीपर अनुज रावत ने भी एक ओवर में 14 रन खर्च किए थे।
अर्धशतक
यश ढुल के अर्धशतक ने दिलाई थी दिल्ली को जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को भी शुरुआती झटके लगे थे। एक समय 44 रन तक टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे।
हालांकि, यश ढुल ने एक छोड़ संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और 59 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी स्ट्राइक रेट 115.68 की रही थी।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बराबरी होते-होते रह गई
किसी भी तरह की टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड इससे पहले कभी नहीं बना। हालंकि, मार्च 2025 में इस रिकॉर्ड की बराबरी होते-होते रह गई।
कोस्टा रिका और फॉकलैंड द्वीप समूह के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में कोस्टा रिका ने 10 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई थी।
फॉकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114/8 का स्कोर बनाया और बाद में यह मुकाबला 29 रन से जीत लिया। कोस्टा रिका की पूरी टीम केवल 85 रन पर ऑलआउट हो गई थी।