Page Loader
एयर स्ट्राइक के बाद F-16 विमान के उपयोग पर अमेरिका ने लगाई थी पाकिस्तान को फटकार

एयर स्ट्राइक के बाद F-16 विमान के उपयोग पर अमेरिका ने लगाई थी पाकिस्तान को फटकार

Dec 12, 2019
03:23 pm

क्या है खबर?

फरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना और पाकिस्तानी वायुसेना में हुई हवाई झड़प में F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। अमेरिका ने कहा था कि ऐसा करके पाकिस्तान ने दोनों देशों की साझा सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया था। बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान मुख्यतौर पर आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए हैं।

बालाकोट एयर स्ट्राइक

पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेने के लिए भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी आदिल अहमद डार ने CRPF के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी से हमला किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया था और युद्ध की नौबत आ गई थी।

हवाई झड़प

एयर स्ट्राइक के अगले दिन भारत और पाकिस्तान की वायुसेना में हुई हवाई झड़प

एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान वायुसेना ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया था, जिसके बाद दोनों देशों की वायुसेना में हवाई झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 विमान मार गिराया गया था। इसमें भारत का मिग-21 भी PoK में जा गिरा था और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था। तीन दिन बाद अभिनंदन की रिहाई के बाद तनाव कम होना शुरू हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट

अमेरिका ने जताई थी F-16 के उपयोग पर नाराजगी

बुधवार को अमेरिकी के 'US न्यूज' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने इस हवाई झड़प के बाद पाकिस्तान को F-16 विमानों के उपयोग के लिए फटकार लगाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में अमेरिका के हथियार नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के एंडर-सेक्रेटरी मंत्री एंड्रिया थॉम्पसन ने पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को पत्र लिखा था, जिसमें पाकिस्तान के F-16 विमानों के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की गई थी।

पत्र

पत्र में एयर स्ट्राइक का सीधे तौर पर जिक्र नहीं

थॉम्पसन ने अपने पत्र में लिखा था, "हमें आपने यह बताया कि ये विमान राष्ट्रीय रक्षा उद्देश्यों से उड़ाए गए थे। अमेरिकी सरकार विमानों को अमेरिकी सरकार के गैर-अधिकृत अड्डों तक ले जाने को F-16 समझौते के तहत चिंताजनक और असंगत मानती है।" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में भले ही बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद हुई घटना का जिक्र न हो लेकिन इसे इसी की पृष्ठभूमि में लिखा गया था।

जानकारी

पाकिस्तान करता रहा है F-16 के उपयोग से इनकार

पाकिस्तान इस हवाई लड़ाई में F-16 विमानों के उपयोग से मना करता रहा है, लेकिन भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके सबूत दुनिया के सामने पेश किए थे। इसमें उन मिसाइलों को दिखाया गया था जिन्हें केवल F-16 से ही दाग सकता है।