पाकिस्तानी मंत्री का अजीबोगरीब बयान, लाहौर में प्रदूषण के लिए ठहराया प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार
क्या है खबर?
पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने लाहौर में प्रदूषण के कारण भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में असफल साबित हुई है और लाहौर में प्रदूषण की बड़ी वजह सीमापार की स्थिति है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लाहौर में धुंआ छाया हुआ है और वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
हालांकि, भारत में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। दिल्ली में भी यही हालात हैं।
ट्वीट
लाहौर में प्रदूषण के पीछे मोदी जिम्मेदार- चौधरी
चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, 'पर्यावरण मंत्रालय ने कैबिनेट को जानकारी दी है कि लाहौर में प्रदूषण की बड़ी वजह सीमापार की स्थिति है। लाहौर शहर में प्रदूषण का अनुपात वाघा बॉर्डर से आधा है। दिल्ली से अमृतसर तक जलाई जा रही पराली बड़ी समस्या है। मोदी सरकार हर मामले में असफल साबित हुई है।'
बता दें कि उत्तर भारत की तरह पाकिस्तान में भी हर साल इस मौसम के दौरान प्रदूषण की समस्या विकराल रूप ले लेती है।
विवादित बयान
विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं चौधरी
फवाद चौधरी अकसर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को कहा था कि लोग नौकरियों के लिए सरकार की तरफ न देखें।
चौधरी ने कहा था कि 'सरकार लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करा सकती। सरकार 400 विभागों को बंद करने जा रही है। उनके इस बयान पर खूब विवाद हुआ और उन्हें सफाई देनी पड़ी थी।
ट्रोलिंग
चंद्रयान-2 को लेकर दिए बयान पर ट्रोल हुए थे चौधरी
चौधरी ने ISRO के चंद्रयान-2 को लेकर भी लापरवाही भरा बयान दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने ही उनकी क्लास लगा दी थी।
उन्होंने ट्विटर पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से संपर्क टूटने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत को जो काम नहीं आता, उसे वह करता क्यों है।
उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय यूजर्स के साथ पाकिस्तानी यूजर्स ने भी ट्रोल किया। लोग उन्हें ISRO से सीखने की सलाह देते हुए भी दिखे।