इमरान ने की मोदी से बात, कहा- भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से बात की। नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने के जाने के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है। इमरान खान ने फोन पर कहा कि वह भारत के साथ मिलकर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपने विजन को आगे बढाने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।
भारत के साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्विटर पर लिखा कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी से बात कर उन्हें लोकसभा चुनावों में जीत की बधाई दी। उन्होंने दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। इससे पहले 23 मई को इमरान खान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा सत्ता में आने की बधाई दी थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कही यह बात
इमरान की बात के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि में सहयोग के लिए भरोसा बनाने के लिए हिंसा और आंतक से मुक्त माहौल बनाना होगा। भारत ने पाकिस्तान के सामने अपना स्टैंड मजबूती के साथ रख दिया है। भारत हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता, तब तक किसी प्रकार की बातचीत नहीं की जाएगी। पिछले कुछ समय से भारत-पाक के बीच बातचीत बंद है।
पुलवामा हमले के बाद पहली बार बातचीत
इमरान और मोदी के बीच फरवरी में पुलवामा में हुए हमले के बाद यह पहली बातचीत थी। बता दें, पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर पहुंच गए था। दोनों देशों की वायुसेना एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र में घुस आई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। कई देशों की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ।
पाकिस्तान जता चुका है बातचीत की इच्छा
इमरान खान का यह फोन ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भारत की नई सरकार के साथ बातचीत करने की इच्छा जता चुके हैं। शनिवार को कुरैशी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए बाचतीत करनी चाहिए। इससे पहले बीते बुधवार को सुषमा स्वराज और कुरैशी ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक से इतर मुलाकात की थी।
30 मई को शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत लेकर सत्ता में लौटे नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई दूसरे मंत्री भी शपथ लेंगे।