
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता का अनुमान, एयर स्ट्राइक में मरे 250-300 आतंकी
क्या है खबर?
बहादुरी का दूसरा नाम बन चुके विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) सिम्हाकुट्टी वर्तमान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में 250-300 आतंकी मारे जाने का संभावना जताई है।
उन्होंने ये बात हमले में इस्तेमाल किए गए लेजर निर्देशित बमों की क्षमता के आधार पर कही है।
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी।
आधार
इस्तेमाल बमों के आधार पर लगाया अनुमान
बुधवार को IIT मद्रास के छात्रों से बात करते हुए सिम्हाकुट्टी ने एयर स्ट्राइक पर अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक तब की जब ज्यादातर आतंकी कैंप के अंदर थे। इमारतों को नुकसान भले ही कम हुआ हो, लेकिन बम फटने का समय इस तरीके से तय किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा आतंकी मरें।"
बता दें कि वायुसेना ने एयर स्ट्राइक में अपने इजरायली S-2000 PGM बमों का इस्तेमाल किया था।
S-2000 PGM बम
यह है S-2000 PGM बम की खासियत
S-2000 PGM एक अत्यधिक सटीक और जैमर-प्रूफ बम है जो भारी बादलों के बीच भी अच्छे से काम करता है।
यह पहले छत के रास्ते इमारत में घुसता है और फिर कुछ समय के बाद फटता है।
इसके सॉफ्टेयर को छत के प्रकार, उसकी मोटाई और निर्माण की सामग्री के हिसाब से प्रोग्राम किया जाता है और उसके बाद बम को कितनी देर बाद फटना है, इसका समय सेट किया जाता है।
यह केवल कंट्रोल सेंटर को बर्बाद करता है।
एयर स्ट्राइक
सिम्हाकुट्टी ने बताया, कैसी रही होगी एयर स्ट्राइक की योजना
एयर स्ट्राइक की योजना के बारे में पूर्व एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी ने बताया, "पाकिस्तान के F-16 जेट और AMRAAM मिसाइलें हमारे लिए एक बड़ा खतरा थीं। हमें बालाकोट जानें से पहले F-16 विमानों को किसी दूसरी दिशा में भेजने की जरूरत थी, इसलिए हमने कई चक्रव्यूह रचे।"
उन्होंने आगे बताया, "हमने बहावलपुर की तरफ 7 विमान भेजे जहां जैश का मुख्यालय है। उन्होंने सोचा कि हम वहां हमला करेंगे और हमने बालाकोट में हमला कर दिया।"
बयान
'कुछ महीनों में सामने आएगी सटीक जानकारी'
पूर्व एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी ने इस बीच साफ किया कि यह घटनाओं को उनका निजी विवरण है और हो सकता है ये पूरी तरह सच न हो। उन्होंने कहा कि सटीक जानकारी तो कुछ महीने बाद ही सामने आ पाएगी।
घटनाक्रम
पुलवामा के जवाब में भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश के आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे।
इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की।
राजनीतिक बयानों में इसमें 250-300 आतंकी मरने का दावा होता रहा, लेकिन भारत सरकार और भारतीय वायुसेना की ओर से हमले में मरने वाले आतंकियों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया है।
पाकिस्तान किसी भी तरह के नुकसान ने मना करता रहा है।
जानकारी
ऐसे पाकिस्तान की गिरफ्त में आए थे अभिनंदन
एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वायुसेना के बीच हवाई लड़ाई भी हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के एक F-16 के साथ अभिनंदन का मिग 22 विमान पाकिस्तान में गिर गया था। 3 दिन बाद अभिनंदन भारत वापस आए।