
ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पहला वीडियो हुआ वायरल
क्या है खबर?
सेना की बहादुरी का चेहरा बन चुके विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभिनंदन इस वीडियो में एकदम स्वस्थ लग रहे हैं और वायुसेना के अपने साथियों के साथ फोटो ले रहे हैं।
वीडियो में उनकी उन मूंछों को भी देखा जा सकता है, जिनका पूरा देश दीवाना हो गया था।
ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद सामने आया अभिनंदन का यह पहला वीडियो है।
वायरल वीडियो
अभिनंदन के साथ सेल्फी ले रहे हैं साथी जवान
वायरल वीडियो में वायुसेना की वर्दी पहने अभिनंदन को वायुसेना के अपने साथियों के साथ खुश नजर आ रहे हैं और उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।
इस बीच अभिनंदन यह भी कहते हैं कि वह ये सारे फोटो उन जवानों के परिवारों के लिए हैं, जिन्होंने उनके लिए दुआएं कीं।
इस बीच जवानों ने 'भारत माता की जय' और 'एयरफोर्स की जय' के नारे भी लगाए।
इसके बाद सबको धन्यवाद कहते हुए अभिनंदन वहां से चले जाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
जवानों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
Video of Wing Commander #AbhinandanVarthaman appears after his re-joining active duty. pic.twitter.com/QSRytJDYFz
— The Indian Express (@IndianExpress) May 4, 2019
पृष्ठभूमि
PoK में गिर गया था अभिनंदन का विमान
पुलवामा हमले के बाद उपजे भारत-पाकिस्तान तनाव में अभिनंदन सेना की जांबाजी का प्रतीक बनकर उभरे थे।
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना में घुसने की नाकाम कोशिश की थी।
इस बीच अभिनंदन ने अपने मिग-21 विमान की मदद से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था, लेकिन इस बीच उनका विमान भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गिर गया था।
वतन वापसी
तीन दिन बाद देश वापस लौटे अभिनंदन
इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन ने अपने कब्जे में ले लिया।
ये खबर सामने आने के बाद ही अभिनंदन पूरे देश की धड़कन बन गए और उनकी बहादुरी को सलाम करने के साथ सरकार से उनकी सकुशल वतन वापसी की मांग करने लगे।
कूटनीतिक जद्दोजहद के बाद आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभिनंदन को भारत को सौंपने का ऐलान किया और तीन दिन बाद अभिनंदन की वतन वापसी हुई।
जानकारी
अभिनंदन को मिल सकता है वीरता सम्मान
अभिनंदन वायुसेना की तमाम मानक प्रक्रियाओं से होकर गुजर रहे हैं और जल्द ही फिर से लड़ाकू विमान उड़ाते हुए नजर आ सकते हैं। इस बीच वायुसेना ने अभिनंदन का नाम देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार 'वीर चक्र' के लिए प्रस्तावित किया है।