फिल्म 'चेहरे' के निर्देशक रूमी जाफरी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना वायरस ने अब भी दुनियाभर में अपना आतंक मचाया हुआ है। बॉलीवुड को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है। यह कई सितारों को अपना शिकार बना चुका है। कलाकारों के बाद अब बॉलीवुड के माने-माने निर्देशक रूमी जाफरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद यह खुलासा किया है। इस चक्कर में वह अपनी फिल्म 'चेहरे' के प्रमोशन से भी दूर हो गए हैं। आइए जानते हैं रूमी ने क्या कुछ कहा।
रूमी ने कहा- शुक्र है बेटी की शादी के समय नहीं हुआ
कोरोना पॉजिटव होने के बाद ईटाइम्स से रूमी जाफरी ने कहा, "मैं अगस्त के पहले हफ्ते में अपनी बेटी की शादी के लिए हैदराबाद में था। इस शादी में नीतू कपूर, रणधीर कपूर समेत मेरे सभी दोस्त शामिल हुए। भगवान का शुक्र है कि मैं कोरोना के संपर्क में 15 अगस्त को आया और जो लोग भी शादी में शामिल हुए, वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए।" रूमी की बेटी की शादी में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हुई थीं।
इस हफ्ते दोबारा अपना टेस्ट कराएंगे निर्देशक
रूमी ने आगे कहा, "अच्छी बात यह है कि मेरी फिल्म चेहरे के सारे काम पूरे हो चुके हैं। अब मुझे इसमें कुछ नहीं करना है। फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जानी थी, लेकिन अब उसके लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।" रूमी अभी क्वारंटाइन हैं। वह इस हफ्ते दोबारा अपना टेस्ट कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह मुंबई वापस आएंगे, वरना अपनी यह फिल्म हैदराबाद में ही देखेंगे।
कई फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं रूमी जाफरी
रूमी जाफरी ना सिर्फ एक अच्छे निर्देशक, बल्कि एक अच्छे लेखक और अभिनेता भी हैं। वह 'कुली नंबर 1' (2020) से लेकर 'मुझे कुछ कहना है' जैसी लगभग 50 फिल्मों की कहानियां लिख चुके है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि इस मामले में मुंबई और बिहार पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। रूमी जाफरी की अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 37,593 नए मामले सामने आए और 648 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,25,12,366 हो गई है। इनमें से 4,35,758 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हो गई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 4,355 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं, 119 मरीजों की मौत हुई।