महिला ने खाया ग्वाटेमाला के सक्रिय ज्वालामुखी पर पका पिज्जा, देखें वायरल वीडियो
बहुत से लोगों को नई-नई जगह की यात्रा करना पसंद होता है। इससे न केवल विभिन्न संस्कृतियों, खान-पान और भाषाओं का पता चलता है, बल्कि यह जीवन जीने का एक नया तरीका भी विकसित करता है। एलेग्जेंड्रा ब्लोडगेट नामक महिला को भी दुनिया घूमने का बहुत शौक है। वह हाल ही में ग्वाटेमाला गईं, जहां उन्होंने सक्रिय ज्वालामुखी पर पकाया गया पिज्जा खाया। एलेग्जेंड्रा ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
एलेग्जेंड्रा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अनोखा वीडियो
मेक्सिको के दक्षिण में स्थित ग्वाटेमाला का सैन विसेंट पकाया नामक शहर दुनियाभर में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां ज्वालामुखी के अंदर पिज्जा पकाया जाता है। एलेग्जेंड्रा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें पिज्जा को असल में एक सक्रिय ज्वालामुखी पर पकाकर तैयार किया गया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ग्वाटेमाला आए हैं ज्वालामुखी पर पका पिज्जा खाने। ठीक है माना कि हम सिर्फ इसके लिए नहीं आए, लेकिन ये यात्रा का बोनस था।'
वीडियो में क्या है?
वीडियो में एक व्यक्ति कच्चे पिज्जा को जमीन में डालता और उसे ढंकता है, फिर कुछ देर में वह पिज्जा को बाहर निकालकर एलैग्जेंड्रा को परोसता है, जिसका वह आनंद लेती दिख रही हैं। एलैग्जेंड्रा ने यह वीडियो 2 जुलाई को साझा किया था और तब से अब तक इस पर 70,000 से ज्यादा लाइक्स और 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले यहां पर डेविड गार्सिया नामक व्यक्ति ने पिज्जा पकाया था।
यहां देखिए 'ज्वालामुखी पर पिज्जा पकाने' का वायरल वीडियो
एलेग्जेंड्रा ने ज्वालामुखी पर जाने की सोच रहे लोगों को दी ये सलाह
पोस्ट के मुताबिक, एलेग्जेंड्रा जहां गईं, वह पकाया ज्वालामुखी है। यह सक्रिय है और आखिरी बार ये 2021 में फटा था। यहां पर काफी ठंड होती है, इसलिए उन्होंने यूजर्स को यहां ढेर सारे कपड़े पहनकर आने की सलाह दी है। ज्वालामुखी पर पिज्जा पकाने के लिए एक विशेष धातु की शीट का इस्तेमाल किया जाता है। यह शीट 1,800 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान में भी काम करती है।
वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
एलेग्जेंड्रा द्वारा साझा किए गए वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या अनोखा अनुभव है। मैं भी बिल्कुल ऐसा ही करूंगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम्मम, सल्फर वास्तव में खाने का स्वाद बढ़ाता है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह हैरान करने वाला है। मुझे इसके बारे में नहीं पता था। मैं भी यहां जरूर जाऊंगा।' एक अन्य यूजर ने तो इसे अब तक का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल बताया है।