Page Loader
कोलकाता में मिलता है नारियल पानी और कोका-कोला से भरा पुचका, स्ट्रीट फूड प्रेमी हुए निराश 
फूड कॉम्बिनेशन की सूची में पुचका भी हुआ शामिल

कोलकाता में मिलता है नारियल पानी और कोका-कोला से भरा पुचका, स्ट्रीट फूड प्रेमी हुए निराश 

लेखन गौसिया
Jul 01, 2023
06:10 pm

क्या है खबर?

पानी पूरी, पुचका, बताशे या गलोगप्पे, इस स्ट्रीट फूड के अलग-अलग नाम जरूर हैं, लेकिन इसका नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आना लाजमी है। हालांकि, अभी तक आपने उबले हुए आलू या मटर और मसालेदार पानी से भरी पानी पूरी खाई होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्रेता पुचका को कोका-कोला और नारियल पानी के साथ बेच रहा है। आइये इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं जानते हैं।

वीडियो

इंस्टाग्राम पर साझा किया गया पुचका का अनोखा संयोजन

यह अनोखा संयोजन दक्षिण कोलकाता के विवेकानंद पार्क के पास स्थित दिलीप दार फुचका नामक दुकान पर मिलता है। इस अनोखे स्ट्रीट फूड की वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'द फूडीज रिट्रीट रील्स' नामक पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में विक्रेता पहले कोका-कोला के साथ पुचका तैयार करता है और फिर वह इसे नारियल पानी के साथ भी तैयार करता है। वहीं इन पुचका को खाने वाले व्यक्ति को इनका स्वाद पसंद आया है।

जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

वायरल वीडियो के कैप्शन में उन दोस्तों को टैग करने के लिए कहा गया है, जिनके साथ आप इस अनोखे फूड को आजमाना चाहते हैं। वीडियो को 35,000 से ज्यादा लाइक्स मिले और अभी तक इसे 9.5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पुचका के अनोखे संयजोन का वीडियो

प्रतिक्रिया

वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस संयोजन को देखकर यूजर्स का मन खराब हो गया है। एक यूजर ने लिखा, 'कोलकाता के लोग खाने के साथ खूब प्रयोग करते हैं, इसलिए मुझे कोलकाता का खाना कभी पसंद नहीं आया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लोग बिजनेस के लिए कुछ भी ट्राई कर रहे हैं। इसे मत खाओ भाई। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इससे अच्छा है कि मुझे थोड़ा-सा जहर ही दे दो।'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

क्या आपने ट्राई किया पुचका चॉप? 

इससे पहले कोलकाता के सुभोमय नामक फूड ब्लॉगर ने पुचका से बनी डिश पुचका चॉप का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में एक महिला मैश किए उबले आलू को ढेर सारी कटी हुई सब्जियों में डाल देती है और फिर उसमें कुछ मसाले, नमक, चीनी और इमली का पानी डालकर मिलाती है। इसके बाद इस मिश्रण को पुचके में भरकर बेसन के मिश्रण में डिप करके उन्हें डीप फ्राई करती है। सुभोमय को यह डिश काफी पसंद आई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए 'पुचका चॉप' की वीडियो