
'टाइटैनिक' में बजाए गए वायलिन की हो रही ऑनलाइन नीलामी, लाखों रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइटैनिक' आज भी लोगों को भावुक कर देती है, जो टाइटैनिक नामक जहाज के डूबने की असल घटना पर आधारित है।
इस फिल्म का बोलबाला अब तक कायम है और इसका अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि इससे जुड़ी चीजें लाखों-करोंड़ों रुपये में बिकती हैं।
अब इस फिल्म में टाइटैनिक के डूबने के समय बजाया गया वायलिन नीलामी में शामिल हुआ है, जिसकी लगभग 67 लाख रुपये में बिकने की संभावना है।
नीलामी
कहां होगी नीलामी?
इस वायलिन की ऑनलाइन नीलामी हेनरी एल्ड्रिज एंड सन नामक नीलामी घर द्वारा विल्टशायर में की जाएगी।
नीलामी घर के मुताबिक, टाइटैनिक जहाज के डूबते समय बैंड लीडर वालेस हार्टले ने वायलिन बजाया था और इससे उन्होंने 'नियरर माई गॉड टू थे' गाने की धुन बजाई थी। इसी तरह फिल्म में हार्टले का किरदार निभाने वाले वायलिन वादक और अभिनेता जोनाथन इवांस-जोन्स ने वायलिन को बजाया था, जो अब नीलामी का हिस्सा है।
वायलिन
पहले भी बेचा जा चुका है ये वायलिन
साल 2013 में इवांस-जोन्स ने इस वायलिन को एक निजी संग्रहकर्ता को 900,000 पाउंड यानी 10 करोड़ से ज्यादा रुपये में बेच दिया था।
नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्ड्रिज ने कहा, "टाइटैनिक के डूबने के समय वालेस हार्टले द्वारा बजाया गया मूल वायलिन बेचने के बाद, अब हम जेम्स कैमरून की फिल्म में बजाया गया वायलिन नीलामी के लिए पेश करते हुए बहुत खुश हैं, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्मों में से एक है।"
तरीका
कैसे खरीदें वायलिन?
एल्ड्रिज ने आगे कहा, "यह वायलिन फिल्म के इतिहास का एक मूल्यवान टुकड़ा है, जो टाइटैनिक और फिल्म की यादगार चीजों को इकट्ठा करने वालों को काफी पसंद आएगा।"
अगर आप इस वायलिन को खरीदने की इच्छुक है तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.henryaldridge.com पर बोली लगाएं।
यह नीलामी 26 अप्रैल तक जारी रहेगी और वायलिन खरीदने वाले को इसकी प्रामाणिकता के लिए हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी साथ में दिया जाएगा।
फिल्म
सच्ची घटना पर बनी है 'टाइटैनिक' फिल्म
जेम्स कैमरून द्वारा बनाई गई फिल्म 'टाइटैनिक' इतिहास की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आती है।
यह फिल्म साल 1912 के दुखद हादसे पर आधारित है, जब टाइटैनिक जहाज उत्तर अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर समुद्र में डूब गया था।
इस हादसे में कई लोगों की जान गई।