खिलौने वाली बंदूक लेकर बैंक लूटने पहुंच गया चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा
क्या है खबर?
बैंक लूटने की वारदातों की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, जिनके दौरान लुटेरे लोगों पर बंदूक तानकर पैसे निकलवाते हैं।
हालांकि, दक्षिण कोरिया के एक चोर ने बैंक लूटने की एक बेहद विचित्र तरकीब निकाली थी। दरअसल, यह व्यक्ति खिलौने वाली बंदूक लेकर बैंक में घुस गया और कर्मचारियों को डराने की कोशिश करने लगा।
हालांकि, उसका खेल ज्यादा देर तक चल नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला
इस तरह बैंक में घुसा था चोर
10 फरवरी को एक 30 वर्षीय व्यक्ति बुसान के गिजांग-गुन स्थित बैंक में घुसा। उसने टोपी और स्कार्फ की मदद से अपने चेहरे को ढका हुआ था।
उसके पास एक बैग था, जिसे टांगकर वह बैंक की दूसरी मंजिल पर पहुंचा और एक प्लास्टिक की थैली निकालकर शोर मचाने लगा।
उसने कर्मचारियों से कहा, "मेरे पास हथियार है, सब अपने घुटनों पर बैठ जाओ।"
हालांकि, चोरी के लिए उसने जो हथियार चुना था, वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
मांग
बैग को 50,000 कोरियाई वॉन की नोटों से भरने का दिया था आदेश
घटना के दौरान बैंक काउंटर पर लगभग 7 कर्मचारी और कई ग्राहक मौजूद थे। सभी ग्राहक घबराहट में चिल्लाने लगे और भागने की कोशिश करने लगे।
लोगों को बाहर जाने से रोकने के लिए चोर ने दरवाजे बंद कर दिए और अपने बैग को कर्मचारियों की तरफ फेंका।
उसने मांग की कि वे उसके बैग को 50,000 कोरियाई वॉन की नोटों से भर दें, जो कि दक्षिण कोरिया की सबसे अधिक मूल्य वाली नोट है।
पकड़ना
बैंक में मौजूद ग्राहक ने चोर को पकड़ा
इस सब के बीच बैंक में मौजूद 53 वर्षीय पुरुष ग्राहक पार्क चियन ग्यू ने फुर्ती दिखाते हुए पीछे से हमला किया और चोर को धर दबोचा।
बैंक के अंदर घुसने के महज 2 मिनट बाद ही लुटेरा पकड़ा जा चुका था। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया और जब चोर का बैग खोला गया तो सभी दंग रह गए।
पुलिसकर्मियों ने देख कि मूर्ख चोर के पास असली बंदूक के बजाय डायनासोर के आकार की पिचकारी वाली बंदूक थी।
ग्राहक
विशेष बल इकाई में काम कर चुके थे चोर को पकड़ने वाले व्यक्ति
वीर पार्क च्योंग ग्यू एक विशेष बल इकाई में काम कर चुके थे। उस दिन उनकी पत्नी का जन्मदिन था और वे दोनों किसी काम से बैंक गए थे।
हालांकि, जैसे ही च्योंग ग्यू ने चोर को देखा, वह समझ गए कि वह उसे पकड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि चूंकि वहां सिर्फ एक ही लुटेरा था, इसलिए मुझे केवल उसका काला बैग छीनना था। मुझे लगा कि मैं एकलौता ग्राहक हूं, जो स्थिति को संभाल सकता है।"
चोर
पिछले 5 साल से बेरोजगार है यह मूर्ख चोर
पुलिस ने जानकारी दी कि चोर आर्थिक रूप से बेहद परेशान है और पिछले 5 साल से बेरोजगार है। उसने चोरी के लिए खिलौने वाली बंदूक इस्तेमाल करने के साथ-साथ एक और बेवकूफी भरा काम किया था।
दरअसल, इस चोर ने भागने के लिए कोई वाहन या योजना भी तैयार नहीं की थी। सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।
कुछ लोगों का कहना है, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी इतनी बुरी योजना नहीं बना सकता।"