
#Alvida2018: ये रहे साल 2018 के सबसे अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड, जिसने भी देखा हो गया हैरान
क्या है खबर?
आज के समय में लड़का हो या लड़की फैशन के मामले में ख़ुद को अप-टू-डेट रखना चाहते हैं। कोई नया ट्रेंड आया नहीं कि लोग उसे हाथों-हाथ ले लेते हैं।
फैशन के मामले में लड़कियाँ, लड़कों की तुलना में आगे हैं। आजकल बाज़ार में कई तरह के अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड देखने को मिल जाएंगे।
2018 की बात करें तो इस साल कई ऐसे अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड देखने को मिले, जिसे देखकर यक़ीनन किसी का भी माथा चकरा जाएगा।
डेनिम बूट्स
जेनिफ़र के डेनिम बूट्स ने खींचा था लोगों का ध्यान
अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर जेनिफ़र लोपेज़ अपने फैशन के लिए पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं।
एक दिन जब इन्हें लोगों ने लॉंग शर्ट के साथ डेनिम बूट पहने देखा तो सबकी निगाहें इनके बूट पर थम गई।
इनके बूट्स ऐसे दिख रहे थे, मानों जैसे इनकी जींस नीचे खिसक गई हो। जेनिफ़र को अपने इस बूट्स की वजह से सोशल मीडिया पर ख़ूब ट्रोल भी होना पड़ा था।
हालाँकि इस फैशन ने लोगों का ध्यान खींचा था।
एक्स्ट्रीम कट आउट जींस
बाज़ार में आते ही बिक गई सारी जींस
जींस का क्रेज़ युवाओं के साथ-साथ बुज़ुर्गों में भी देखने को मिल रहा है। 2018 में एक ऐसा जींस आया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।
इस जींस को लॉस एंजेल्स के डेनिम ब्रांड कारमर ने डिज़ाइन किया था, जिसका नाम 'एक्स्ट्रीम कट आउट जींस' रखा गया।
इसमें जेब और चेन के अलावा आगे-पीछे कुछ भी नहीं था। इस जींस का क्रेज़ इस क़दर था कि आते ही बिक गई। एक जींस की क़ीमत लगभग 11 हज़ार रुपए थी।
रिप्ड जैकेट
2018 में रहा रिप्ड जैकेट का ट्रेंड
आजकल रिप्ड यानी फटे हुए कपड़ों का ख़ूब चलन है। अब तक आपने कटे-फटे जींस तो ख़ूब देखे होंगे, लेकिन साल 2018 में एक ऐसा जैकेट देखने को मिला जो सबसे अनोखा था।
इस जैकेट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल यह जैकेट ऊपर से कॉलर को छोड़कर पूरी तरह फटी हुई थी।
इसके बाद भी लोगों ने इस फैशन को अपनाया। 2018 के चर्चित फैशन ट्रेंड में से रिप्ड जैकेट का ट्रेंड काफ़ी ज़्यादा रहा।
नेकेड ब्राइडल जंपसूट
कायम रहा नेकेड ब्राइडल जंपसूट का जलवा
आपने ब्राइडल जंपसूट तो कई देखे होंगे, लेकिन 2018 में नेकेड ब्राइडल जंपसूट ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया।
नेकेड शब्द सुनकर आप हैरान मत होईए, यहाँ नेकेड का मतलब स्किन कलर के कपड़ों से है। स्किन के कलर के कपड़े को नेकेड ड्रेस कहते हैं।
नेकेड ड्रेस का चलन काफ़ी समय से है, लेकिन इस साल नेकेड ब्राइडल जंप सूट का जलवा कायम रहा। स्पेन की मॉडल क्रिस्टी पेड्रोचे को सबसे पहले नेकेड ब्राइडल जंपसूट पहने देखा गया।
गैलेंट जैकेट
लोगों ने ख़ूब उड़ाया प्रियंका चोपड़ा का मज़ाक
फैशन की दुनिया में उस समय तहलका मच गया, जब सात लेयर वाले जैकेट का ट्रेंड देखने को मिला।
जब पॉप सिंगर रिहाना ओवर साइज़ पिंक कलर की जैकेट पहनकर निकलीं तो लोगों ने ख़ूब मज़ाक उड़ाया।
ठीक ऐसी ही जैकेट में अभिनेत्री कैंडल जेनर को भी देखा गया था। अब भला बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कैसे पीछे रह सकती थीं।
उन्होंने भी काले रंग की ओवर साइज़ जैकेट को बेल्ट के साथ पहना, जिसका लोगों ने जमकर मज़ाक उड़ाया।