अमेजन CEO जेफ़ बेजोस ने घोड़े पर चढ़कर काउबॉय स्टाइल में मारी एंट्री, वीडियो वायरल
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के CEO जेफ़ बेजोस को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। नए साल का स्वागत जेफ़ ने अपने अलग अंदाज़ में किया। इनके कूल अंदाज़ को देखकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल जेफ़ ने एक रेस्टोरेंट में घोड़े पर बैठकर काउबॉय हैट में अनोखे अंदाज़ में एंट्री मारी। इस समय जेफ़ के काउबॉय वाली एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
परिवार के साथ नए साल की छुट्टी मनाने गए थे कोलोराडो
आपको बता दें कि जेफ़ अमेरिका के कोलोराडो शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट में घोड़े पर बैठकर अनोखे अंदाज़ में पहुँचे थे। रेस्टोरेंट में बैठे अन्य लोग उनको इस रूप में देखकर हैरान हो गए। इसी दौरान वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने जेफ़ का वीडियो शूट कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेफ़ अपने परिवार के साथ नए साल की छुट्टियाँ मनाने के लिए कोलोराडो पहुँचे हुए थे।
रेस्टोरेंट में जेफ़ की काउबॉय वाली एंट्री
कौन हैं जेफ़ बेजोस?
जेफ़ बेजोस की बात करें तो इनका जन्म न्यू मेक्सिको में हुआ था, जबकि पालन-पोषण हॉस्टन में हुआ था। साल 1986 में इन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। साल 1994 में इन्होंने अमेजन की शुरुआत की। पहले इस कंपनी का नाम कैडेब्रा था, जिसे बाद में बदलकर अमेजन कर दिया गया। शुरुआत में अमेजन पर केवल किताबें ही बिकती थीं, लेकिन बाद में इसपर कई चीज़ें बिकने लगीं। पहले कंपनी चलाने के साथ-साथ जेफ़ एक गराज में काम करते थे।
जेफ़ ने ख़रीद ली हैं कई और कंपनियां
आज अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी और सफल ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक है। साल 2018 की शुरुआत में जेफ़ की कुल कमाई $2,400 करोड़ थी और साल ख़त्म होते-होते इनकी कमाई $12,300 करोड़ हो गई। वहीं 2018 तक कंपनी की कुल संपत्ति $90,000 करोड़ थी। जेफ़ ने कई और कंपनियों को ख़रीद लिया है, जिसमें व्होल फूड्स, द वॉशिंगटन पोस्ट, ट्विच और IMDb शामिल हैं। जेफ़ के पास अमेजन के 17 प्रतिशत शेयर हैं।