दूल्हा-दुल्हन ने प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाकर की शादी, भेंट में मिली कई किलो प्याज, देखें वीडियो

प्याज और लहसुन की बढ़ती कीमतों का असर अब शादियों में दिखने लगा है। लोग शादियों में प्याज को महंगे गिफ्ट में शामिल कर रहे हैं, हैरानी की बात यह है कि प्याज और लहसुन शादी के मंडप तक जा पहुंचे है। लोग प्याज और लहसुन के बढ़ते दामों से परेशान होकर विराेध करने का अनाेखा तरीका निकाल रहे है। वाराणसी की एक शादी में दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को प्याज और लहसुन की वरमाला पहनाई।
इस अनाेखी शादी की पूरी थीम प्याज और लहसुन पर रखी गई। दूल्हा-दुल्हन ने फूलों से बनी वरमाला न लेकर प्याज-लहसुन से बनी वरमाला से शादी की। इसके अलावा शादी में शामिल हुए लोगों ने नवदंमति को गिफ्ट में प्याज-लहसुन की टोकरियां भेंट की। लोग इस समय प्याज को सबसे महंगे गिफ्ट के रूप में देख रहे है क्योंकि वाराणसी में प्याज के दाम 120 रुपये से लेकर 200 रुपये तक पहुंच गए है।
महंगे दामों के कारण प्याज लोगों की थाली से गायब हो गया है। अब लोग इसे खास अवसरों पर इस्तेमाल करने की चीज मान रहे हैं। लोगों को कहना है कि यह आम आदमी की पहुंच से दूर है, लेकिन शादी में देने के लिए यह सबसे अच्छा उपहार है। वहीं प्याज की कीमतों पर राजनीति भी जारी है। सपा के एक नेता ने कहा कि प्याज-लहसुन का गिफ्ट देना विरोध जताने का तरीका है।
A couple in #Varanasi on their #wedding days exchanged garlands made up of #onions and #garlic instead of customary flowers, to make a statement against the high prices of onion#OnionPrices
— GoNewsIndia (@GoNews_India) December 14, 2019
More news @ https://t.co/1jM0gYe7ue pic.twitter.com/73tkdMq3Fi
वाराणसी की शादी से पहले तमिलनाडु के कुड्डालोर में भी एक शादी में लोगों ने दूल्हे-दुल्हन को प्याज गिफ्ट किए थे। इस शादी में पहुंचे दूल्हे के दोस्त ने बताया कि प्याज के भाव 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है, इसलिए प्याज से अच्छा गिफ्ट कोई नहीं हो सकता। बता दें कि उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक, हर जगह में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और जल्द ही इनमें कमी आने की संभावना नहीं दिख रही।
देश के कई हिस्सों में प्याज की बढ़ती कीमतें आसमान तक जा पहुंची है। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 90 रुपये से लेकर 120 रुपये तक है। इसके अलावा कुछ हफ्ते से मुंबई और आसपास के इलाके में प्याज का भाव 160-170 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा है। महाराष्ट्र के सोलापुर में प्याज की कीमतें 200 रुपये के पार निकल गई है और चेन्नई में 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के भाव है।