अमेरिका: दुकानों में चॉकलेट और टूथपेस्ट जैसे सामानों की अलमारियों पर लगे ताले, जानें वजह
अमेरिका में रोजमर्रा के सामानों की कीमतें बढ़ने के बीच एक नया अजीबोगरीब मामला सामने आया है। देश के रिटेल स्टोर्स में टूथपेस्ट, चॉकलेट, वाशिंग पाउडर, डिओडोरेंट समेत अन्य उत्पादों की चोरी और जबरन सामान उठाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके बाद कंपनियों ने अलमारियों पर ताले लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा जिन अलमारियों में ताला नहीं लगाया जा रहा है उनमें कम संख्या में उत्पाद रखे जा रहे हैं।
कर्मचारियों के लिए लगाए जा रहे इमरजेंसी कॉल बटन
स्टोर में शेल्फों पर ताले लगाए जाने के अलावा मोटे कांच भी लगाये जा रहे हैं। इसके साथ स्टोर के गलियारों में कर्मचारियों के लिए इमरजेंसी कॉल बटन लगाए जा रहे हैं, जिससे चोरी होने की स्थिति में अन्य लोगों को सावधान किया जा सके।
सामान चुराने के लिए हो रहा ब्लोटॉर्च का इस्तेमाल
स्टोर्स में सामान की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदम काफी नाकाफी साबित हो रहे हैं। जून में हुड वाली जैकेट और फेस मास्क पहने एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में वालग्रीन्स आउटलेट में बंद शेल्फों को पिघलाने के लिए एक ब्लोटॉर्च का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उसने स्टोर में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों के सामने अपने बैग को सामान से भरा और बिना भुगतान किए चला गया।
स्टोर्स में सामूहिक चोरी की घटनाएं भी बढ़ीं
अमेरिका के कई शहरों में हाल ही में 'फ्लैश रॉब' की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस तरह की चोरी में लोगों का एक समूह किसी स्टोर में अचानक जबरन तरीके से घुस जाता है और मौजूद सामान को चोरी कर भाग जाता है। पिछले महीने लॉस एंजिल्स के एक स्टोर में करीब 30 नकाबपोश लोगों ने एक सुरक्षा गार्ड पर बीयर स्प्रे छिड़ककर 3 लाख डॉलर (2.48 करोड़ रुपये) से अधिक मूल्य की कीमती वस्तुएं चुरा ली थीं।
चोरी के दौरान हिंसा की घटनाएं भी आईं सामने
बतौर रिपोर्ट्स, कुछ कंपनियों ने सुरक्षा के लिए अपने कर्मचारियों से चोरी की स्थिति में हस्तक्षेप न करने और पुलिस से संपर्क न करने के लिए भी कहा है। दरअसल, सामने आई कई घटनाओं में अपराधी कुछ हथियारों से भी लैस होते हैं और अक्सर उन्हें रोकने की कोशिश करने वालों पर हमला भी कर देते हैं। हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण कई स्टोर बंद होने की कगार ओर आ गए हैं।
कंपनी के अधिकारियों ने क्या कहा?
रिटेल कंपनी टारगेट कॉर्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ब्रायन कॉर्नेल ने एक बयान में कहा, "इस साल के पहले पांच महीनों के दौरान हमारे स्टोर्स में हिंसा या हिंसा की धमकी से जुड़ी चोरी की घटनाओं में 120 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी टीमों को बड़े स्तर पर चोरी और संगठित अपराध का सामना करना पड़ रहा है। इन्वेंट्री का नुकसान लंबी अवधि में होने वाले नुकसान से काफी अधिक है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अमेरिका में संगठित अपराध और सामान्य तौर पर चोरी एक गंभीर मुद्दा है, जो कई बड़ी कंपनियों को बड़े स्तर पर प्रभावित कर रहा है। वॉलग्रीन्स ने चोरी की घटनाओं के कारण सैन फ्रांसिस्को में अपने 5 स्टोर बंद कर दिए, जबकि वॉलमार्ट ने लाभ की कमी के कारण आधिकारिक तौर पर इस साल शिकागो के 4 आउटलेट बंद किए हैं। इसके कारण उत्पादों की कमी और उनकी कीमतों में उछाल देखने को भी मिल रहा है।