
अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की सूची में 'मिल्क फ्राई एग' भी हुआ शामिल, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन से नए-नए व्यंजनों की रेसिपी वायरल होती रहती हैं।
अभी तक आपने फैंटा मैगी, ओरियो का आमलेट, गुलाब जामुन बर्गर आदि के बारे में सुना होगा। अब इस सूची में एक और नया फूड कॉम्बिनेशन 'मिल्क फ्राई एग' भी शामिल हो गया है।
इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो में एक विक्रेता अंडा फ्राई करते समय दूध का इस्तेमाल करता है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रेसिपी
फूड ब्लॉगर ने साझा किया अनोखे कॉम्बिनेशन का वीडियो
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने मिल्क फ्राई एग का वीडियो साझा किया है।
वीडियो में सबसे पहले विक्रेता गर्म तवे पर मक्खन पिघलाता है और फिर उसमें 4 कच्चे अंडे फोड़कर फ्राई करता है।
थोड़ी देर बाद विक्रेता अंडे में दूध, नमक, धनिया पत्ती, टमाटर और कुछ मसाले डालकर अलग प्लेट में निकाल लेता है।
इसके बाद प्लेट के किनारे ब्रेड के 4 स्लाइस रखकर ऊपर से चिली फ्लैक्स और धनिया पत्ती से गार्निश कर देता है।
वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
इंटरनेट पर मिल्क फ्राई एग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह 1 सितंबर को ही साझा किया गया है और अभी तक इस वीडियो को 4,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सावन खत्म होने की खुशी में ये स्पेशल मिल्क फ्राई एग।'
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर ज्यादातर यूजर्स निराश हो गए और उनका मन खराब हो गया।
एक यूजर ने लिखा, 'यह मिल्क फ्राई एग नहीं बल्कि हार्ट अटैक ऑमलेट है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ अलग दिखाने के चक्कर में क्या किसी को भी मार डालोगे?'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा फूड कॉम्बिनेशन बनाने वाले को पाप लगेगा।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह डिश देखकर हीरा ठाकुर वाली उल्टी ही आ रही।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
'अंडा पानीपूरी' का वीडियो भी हो चुका है वायरल
इससे पहले 'अंडा पानीपूरी' का एक अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था।
इस वीडियो में एक प्लेट में उबले हुए अंडे बीच से कटे हुए रखे थे। इसके बाद एक व्यक्ति इन अंडों पर केचप, क्रीम और ढेर सारा कद्दूकस किया हुआ चीज डालता है।
चीज डालने के बाद व्यक्ति उसके ऊपर कुछ मसाला छिड़कता है और फिर आखिर में धनिया पत्ती से सजा देता है।