वेनेजुएला के शख्स ने बनवाया बंदर से टैटू, ऐसा करने वाला पहला इंसान बना
आजकल के युवाओं को टैटू बनवाने का शौक होता है क्योंकि यह फैशन का एक हिस्सा बन चुका है। लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करके टैटू आर्टिस्ट से अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं, लेकिन वेनेजुएला के शख्स ने आर्टिस्ट की बजाय एक बंदर से टैटू बनवाया है। जी हां, इस शख्स ने बंदर से टैटू बनवाते हुए का एक वीडियो शेयर करके यह दावा किया है कि वह बंदर से टैटू बनवाने वाला दुनिया का पहला शख्स है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फंकी मटास नामक शख्स एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ-साथ एक टैटू आर्टिस्ट भी है। फंकी टैटू बनवाने के भी काफी शौकीन हैं। उन्होंने पीठ पर सबसे अधिक टैटू बनवाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। अब कुछ अलग करने के लिए मेक्सिको में फंकी ने अपने पैर पर टैटू बनवाने के लिए एक बंदर को चुना और ट्रेनर की मदद से उसे ट्रेन करके उससे टैटू बनवाने में सफल भी हुए।
बंदर ने पहले टैटू बनाने से कर दिया था इनकार
फंकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बंदर से टैटू बनवाते हुए का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदर को एक टैटू पेन दिया गया और उससे इसे पकड़ने को कहा गया, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक दो ट्रेनर्स और खाने की मदद से उसे तकनीकें सिखाई गईं और फिर बंदर टैटू बनाने के लिए राजी हो गया।
टैटू बनवाते वक्त सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान
फंकी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मंकी टैटू शब्द को नया अर्थ दे रहा हूं। मैं बंदर से टैटू बनवाने वाला दुनिया का पहला इंसान हूं। इस टैटू के जरिए मेरा मकसद 'द F8 क्लब' नामक NFT प्रोजेक्ट का लोगो बनवाना था, जिसे मैंने अपने साथी एंडी विलियम्स के साथ शुरू किया है।' फंकी ने इस वीडियो की शुरुआत में ही बताया कि टैटू बनवाते वक्त बंदर की सुरक्षा और स्वच्छता उपायों जैसी सभी सावधानियां बरती गईं।
वीडियो देख यूजर्स ने लगाया जानवार का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
फंकी का बंदर से टैटू बनवाने का वीडियो शेयर होने के बाद कुछ यूजर्स ने इसकी सराहना की, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने फंकी पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जानवर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह पशु शोषण है और इसे मानवीय मूर्खता कहते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब पागलों वाली चीजें हैं। इसे बंद करें और संरक्षण परियोजनाओं का समर्थन करें।'