अमेरिका: बाजार से बिस्किट खरीदने गई महिला करोड़पति बनकर लौटी, जीती 5.79 करोड़ रुपये की लॉटरी
'किस्मत बदलते देर नहीं लगती', अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली डोना डेंटन नामक महिला के लिए यह लाइन एकदम परफेक्ट है। डोना शुक्रवार को मार्केट से बिस्किट खरीदने के लिए गई थीं, लेकिन यहां उन्होंने बिस्किट के साथ-साथ 10 डॉलर (लगभग 827 रुपये) की एक लॉटरी टिकट भी खरीद ली। इसके बाद जब उन्होंने टिकट स्क्रैच की तो वह 5.79 करोड़ रुपये जीतकर मिनटों में ही करोड़पति बन गईं।
डोना ने बाजार से खरीदी थी ट्रिपल 777 की लॉटरी टिकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोना ने फ्रेमोंट फूड मार्ट से बिस्किट के अलावा ट्रिपल 777 की एक लॉटरी टिकट भी खरीदी। उस वक्त उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये लॉटरी टिकट एक झटके में उनकी किस्मत बदल देगी। डोना ने जब पता चला कि वह सात लाख डॉलर (लगभग 5.79 करोड़ रुपये) की टॉप लॉटरी टिकट जीत गईं हैं तो वह तुरंत बाजार से घर चली गईं ताकि ये खुशी परिवार के साथ शेयर कर सके।
टैक्स कटने के बाद डोना को मिलेंगे इतने रुपये
घर पहुंचते ही डोना ने अपने पति को दोबारा से लॉटरी टिकट चेक करने के लिए कहा। जब पति ने लॉटरी के कार्यालय से संपर्क किया तो जीती हुई राशि सुनकर पति के भी होश उड़ गए। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी पत्नी सच में करोड़पति बन गई है। ट्रिपल 777 लॉटरी के अधिकारियों ने बताया कि जीती हुई राशि से टैक्स काटने के बाद डोना को लगभग 4.11 करोड़ रुपये मिलेंगे।
लॉटरी के पैसों को अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करेंगी डोना
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जीतने के बाद डोना ने कहा, "इससे मेरी और परिवार की क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो गई है। यह हमारे लिए एक आशीर्वाद की तरह है। जीती हुई राशि से टैक्स कटने के बाद जो पैसे मुझे मिलेंगे, मैं उसे अच्छे काम के लिए इस्तेमाल करूंगी।" उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वह जीती हुई राशि से कुछ पैसे स्थानीय चर्च को देने की योजना बना रही हैं।
शॉपिंग से लौटते वक्त टिकट खरीदकर महिला ने जीती थी करोड़ों रुपये की लॉटरी
इससे पहले अमेरिका की रहने वाली 49 वर्षीय महिला करोड़ों रुपये का जैकपॉट जीतकर करोड़पति बनी थीं। महिला घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थीं और वापस लौटते वक्त उन्होंने लॉटरी टिकट खरीद ली। इसके बाद टिकट स्क्रैच करने पर महिला को पता चला कि उन्होंने 32 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। बता दें कि महिला ने लॉटरी टिकट गुस्से में खरीदी थी क्योंकि बाजार से सामान लाने पर उनका पति के साथ झगड़ा हुआ था।