जापान में इस शख्स ने भेड़िया जैसा दिखने के लिए खर्च कर दिए 18 लाख रुपये
जापान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। यहां एक शख्स ने इंसान से भेड़िया जैसा दिखने के लिए 18.85 लाख रुपये खर्च कर दिए और आखिर में खुद को भेड़िये की शक्ल में तब्दील कर लिया। शख्स ने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप जेपेट से संपर्क किया और एक अल्ट्रा रियलिस्टिक भेड़िये का कॉस्ट्यूम बनवाया। इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद कोई भी उन्हें नहीं पहचान पाता है।
शख्स को बचपन से ही था जानवरों के प्रति लगाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापानी शख्स को बचपन से ही जानवरों के प्रति बहुत लगाव था और उन्हें टीवी पर दिखाए जाने वाले कुछ जानवरों के कॉस्ट्यूम काफी पसंद आते थे। इसी कारण जानवर जैसा दिखने का उनका एक सपना बन गया था। खुद के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जेपेट कंपनी से भेड़िये का कॉस्ट्यूम बनवाया और इसके लिए उन्होंने 30 लाख येन यानी 18.85 लाख रुपये भी खर्च किए।
50 दिनों में बनकर तैयार हुआ कॉस्ट्यूम
शख्स ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर मीडिया से कहा , "भेड़िये जैसा कॉस्ट्यूम बनाने में बहुत मेहनत लगी है। वास्तविक भेड़िये जैसा कॉस्ट्यूम बनाने के लिए कई भेड़ियों की तस्वीरों की जांच की गई, ताकि छोटी-छोटी डिटेल्स का पता चल सके।" उन्होंने आगे कहा कि जेपेट कंपनी ने कॉस्ट्यूम को पूरा करने में 50 दिन लगाए थे और इस दौरान फिटिंग के लिए भी उन्हें कई बार स्टूडियो जाना पड़ा था।
कॉस्ट्यूम पहनने के बाद शख्स ने क्या कहा?
भेड़िये जैसा कॉस्ट्यूम तैयार होने के बाद जब शख्स ने उसे पहनकर देखा तो वह खुद भी काफी हैरान हो गए। उनके लिए यह पल अपना सपना पूरा होने जैसा था। उन्होंने कहा कि पिछले पैरों पर चलने वाले असली भेड़िये की तरह दिखने का उनका सपना अब सच हो गया है। खास बात यह है कि पूरा कॉस्ट्यूम बिल्कुल वैसा ही लग रहा हैं जैसा उन्होंने सोचा था। यह वाकई बेहतरीन है।
इन चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया भेड़िये का कॉस्ट्यूम
भेड़िये का कॉस्ट्यूम पहनने के बाद शख्स ने बताया कि सभी बारिकियों का खास ध्यान रखकर कॉस्ट्यूम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, "कॉस्ट्यूम शरीर के सभी हिस्सों को अच्छे से कवर कर रहा है। साथ ही पहनने वाले के आराम को ध्यान में रखते हुए वेंटिलेशन स्लिट भी लगाई गई है। इसके अलावा बगैर किसी मदद के कॉस्ट्यूम पहनने को सक्षम बनाने के लिए खास उपकरणों और तरीकों का इस्तेमाल किया गया है।"
कुत्ते जैसा दिखने वाला कॉस्ट्यूम भी बन चुका
इससे पहले तोको नामक एक जापानी शख्स ने जेपेट कंपनी से खुद के लिए कुत्ते का कॉस्ट्यूम बनवाया था। इसके लिए उन्होंने 12 लाख रुपये खर्च किए थे। तोको को बचपन से जानवरों की जिंदगी जीना पसंद था और उन्हें कुत्तों से खास प्यार भी था। इसी के चलते उन्होंने कुत्ते जैसा कॉस्ट्यूम बनवाया था। हालांकि, अब वह अपनी पहचान दुनिया से छिपाते हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते थे उनकी पहचान वाले लोग उनके बारे में कोई खराब राय बनाएं।