उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9,000 से अधिक पदों के लिए आयोजित दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में 25 से 28 अप्रैल और 4 से 18 मई के बीच किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
9,534 चयनित अभ्यर्थियों में से 1,805 महिलाएं
बता दें कि कुल 9,534 चयनित अभ्यर्थियों में से 1,805 महिलाएं हैं और अब ये सब इंस्पेक्टर के तौर पर पदभार संभालेंगी। UPPBPB के मुताबिक, कुल सफल अभ्यर्थियों में 9,007 उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी 12 राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों के हैं। इस परीक्षा में मेरठ मंडल के सबसे ज्यादा 1,506 अभ्यर्थी चुने गए हैं, जबकि शहरों के अनुसार देखा जाए तो आगरा के सबसे ज्यादा 398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
60 प्रतिशत चयनित अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष से कम
बोर्ड के अनुसार, परीक्षा में चयनित लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उम्र 25 वर्ष से कम है। इनमें 1,298 चयनित अभ्यर्थी 25 वर्ष के हैं। 24 वर्ष के 1,445, 23 वर्ष के 1,533, 22 वर्ष के 1,270 और 21 वर्ष के 835 अभ्यर्थी हैं। इससे पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर कैडर में युवाओं की पर्याप्त भागीदारी हो गई है। चयनित अभ्यर्थियों में 375 भूतपूर्व सैनिक 33 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
भर्ती के लिए 12 लाख से अधिक लोगों ने किया था आवेदन
बता दें कि 2021 में इस भर्ती का ऐलान हुआ था और इसके लिए तकरीबन 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 12 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच हुआ जिसमें लगभग 7.61 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद CBT के नतीजे 14 अप्रैल, 2022 को जारी किए जिसमें 36,170 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। अंतिम चरण यानि दस्तावेज सत्यापन के बाद 12 जून, 2022 को नतीजे जारी कर दिए गए।
अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बीच जारी हुए नतीजे
इस भर्ती के लिए आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षा में धोखाधड़ी करने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें चार ऐसे लोग शामिल थे, जिन्होंने दो घंटे का पेपर सिर्फ तीन मिनट में हल कर दिया था। भर्ती में घोटाले की बात सामने आने के बाद अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था और इस मामले की जांच विशेष जांच दल (SIT) के जरिए करवाए जाने की मांग की थी।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
इस भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर के 9,027 पद, प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों पर नियुक्तियां होंगी। नतीजे देखने के लिए UPPBPB की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रही इस भर्ती परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब परिणाम का PDF आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें।