आंध्र प्रदेश: बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत
आंध्र प्रदेश के चिलकलुरिपेट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों को गुंटूर जिले के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से तेलंगाना के हैदराबाद जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस और ट्रक पूरी तरह जलकर खाक
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में करीब 42 लोग सवार थे। मरने वाले सभी 6 लोग बस यात्री थी। हादसे में ट्रक और बस चालक की भी जान गई है। हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह जले हुए दिख रहे हैं। घायलों ने बताया कि विजयवाड़ा राजमार्ग पर अचानक ट्रक सामने आ गया था, जिससे चालक अनियंत्रति हो गया और टक्कर हो गई।