
आंध्र प्रदेश: जगन रेड्डी की पार्टी के विधायक ने मतदान केंद्र पर मतदाता को थप्पड़ मारा
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इस बीच यहां मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की पार्टी के एक विधायक और मतदाता के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है।
घटना गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र पर घटी है। यहां तेनाली से YSR कांग्रेस के विधायक ए शिवकुमार मतदान केंद्र पर एक मतदाता के पास पहुंचते हैं और उसे थप्पड़ मार देते हैं।
इसके बाद मतदाता भी पलटकर विधायक को थप्पड़ मारता है।
चुनाव
विधायक ने क्यों मारा थप्पड़?
विधायक ने मतदाता को क्यों पीटा, इसको लेकर सही जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि विधायक लाइन तोड़कर मतदान करना चाहते थे, जिस पर वहां मौजूद मतदाता ने टोका तो विधायक ने थप्पड़ जड़ दिया।
विधायक के इस कारनामे की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, जिसकी पार्टी जांच कर रही है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और 175 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
आंध्र प्रदेश के मतदान केंद्र पर मारपीट का वीडियो
मतदान के दौरान YSRCP के विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मारा.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) May 13, 2024
मतदाता ने 'क्रिया की प्रतिक्रिया' में विधायक का गाल झन्ना दिया.
लेकिन फिर विधायक के गुर्गों ने मतदाता को खूब पीटा.
📍 आंध्र प्रदेश pic.twitter.com/BUg9CUzOqf