Page Loader
गेम के किरदार से शादी करने जा रही लड़की, भाई बोला- इसे डॉक्टर की जरूरत
गेम के किरदार से शादी कर रही लड़की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गेम के किरदार से शादी करने जा रही लड़की, भाई बोला- इसे डॉक्टर की जरूरत

लेखन अंजली
Aug 12, 2024
02:52 pm

क्या है खबर?

कई लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं और गेम की दुनिया में उनका अपना एक अलग किरदार होता है। हालांकि, एक 28 वर्षीय युवक की बहन जसिका को एक गेम के किरदार से असल में प्यार हो गया और अब वह उससे शादी करने जा रही है। युवक इस बात से सहमत नहीं है और उसका कहना है कि वह जल्द ही अपनी बहन को डॉक्टर के पास ले जाएगा क्योंकि उसकी गेम के प्रति सनक चिंताजनक है।

शादी

शादी की सारी तैयारियों में लगी है जसिका

युवक का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन उसने रेडिट नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उसकी बहन जसिका पिछले एक साल से ऑनलाइन गेम खेल रही है और उसने उसे कभी भी खेलने से नहीं रोका। उन्होंने आगे कहा, "गेम के किरदार से कौन शादी करता है? लेकिन मेरी बहन इसी की तैयारी कर रही है। उसने सजावट, केक और यहां तक की मेहमानों के निमंत्रण की पूरी योजना बना ली है।"

बयान

मनोचिकित्सक के पास जाने से जसिका ने किया इनकार

युवक के मुताबिक, उसकी बहन ने कहा कि उसे गेम का किरदार बहुत अच्छे से समझता है और उसे उन तरीकों से खास महसूस कराता है, जो वास्तविक लोग नहीं करा पाते। मिरर के अनुसार, युवक ने कहा, "मैं अपनी बहन के भ्रम का समर्थन नहीं करता क्योंकि ये एक पागलपन है और मैंने जसिका को वास्तविकता का सामना कराने के लिए मनोचिकित्सक के पास ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं गई।"

प्रतिक्रियाएं

लोगों ने साझा की विभिन्न प्रतिक्रियाएं 

एक यूजर ने पोस्ट के कंमेंट सेक्शन में लिखा, 'कृपया अपनी बहन के भ्रम को बढ़ावा न दें।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने कुछ साल पहले एक ऐसे ही मामले का लेख पढ़ा था कि एक आदमी अपने तकिए से शादी कर रहा है।' एक यूजर ने लिखा, 'आजकल लोगों को क्या हो गया है क्योंकि आए दिन शादी से जुड़े अजीबोगरीब मामले जानने को मिल रहे हैं।'

अन्य मामला

लड़की ने खुद से की थी शादी

इससे पहले भी कई ऐसी अजीबोगरीब शादी के मामले सामने आये हैं। गुजरात के वडोदरा की क्षमा बिंदु नामक लड़की ने तो खुद से ही शादी कर ली थी। क्षमा ने कहा था, "किशोरावस्था के बाद से मैं शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी, इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया।" क्षमा ने यह भी बताया था कि एक वेब सीरीज देखने के बाद से उन्हें यह विचार मन में आया था।