कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय बने गोपीचंद थोटाकुरा, कौन हैं ये?
क्या है खबर?
अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन ने बीते दिन (20 मई) अपने एक बड़े अंतरिक्ष मिशन NS-25 को लॉन्च किया है। इस मिशन में 6 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया और उन्हें सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाया गया।
मिशन NS-25 के तहत जिन 6 लोगों को यात्रा पर भेजा गया, उनमें भारतीय मूल के व्यवसायी गोपीचंद थोटाकुरा भी शामिल हैं। वह कमर्शियल अंतरिक्ष यात्रा के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
आइए उनके बारे में जानें।
परिचय
कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा?
गोपीचंद एक जाने-माने उद्यमी और कुशल पायलट हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एंब्रि-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
उन्होंने माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई भी की है।
ब्लू ओरिजिन का कहना है कि गोपीचंद एक अच्छे पायलट हैं। उन्होंने गाड़ी चलाने से पहले ही उड़ना सीख लिया था।
जरुरी बातें
गोपीचंद को यात्रा करना है पसंद
ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, गोपीचंद कमर्शियल जेट उड़ाने के अलावा बुश एरोबेटिक और सीप्लेन के साथ ग्लाइडर भी उड़ा चुके हैं। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जेट पायलट के तौर पर भी काम किया है।
वह प्रिजर्व लाइफ कॉर्प के सह-संस्थापक भी हैं। जॉर्जिया की यह कंपनी स्वास्थ्य को लेकर काम करती है।
30 वर्षीय गोपीचंद आज भी व्यावसायिक रूप से जेट उड़ाते हैं और उन्हें यात्रा करना पसंद है।