Page Loader
6 दिनों तक लिफ्ट में फंसी रहीं दादी, बाहर निकलीं तो बन चुका था विश्व रिकॉर्ड
लिफ्ट के फंसने पर दादी का बना विश्व रिकॉर्ड

6 दिनों तक लिफ्ट में फंसी रहीं दादी, बाहर निकलीं तो बन चुका था विश्व रिकॉर्ड

लेखन अंजली
Jan 16, 2024
08:27 pm

क्या है खबर?

अगर लिफ्ट में कोई फंस जाए तो वह काफी घबरा जाता है, लेकिन साइप्रस की एक दादी 6 दिनों तक लिफ्ट में फंसी रही और इसी मुश्किल भरे समय ने उनके नाम पर 'लिफ्ट में सबसे लंबे समय तक फंसे रहने' का विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा दिया। दादी फल, सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदकर अपने घर ले जा रही थीं और तभी वह लिफ्ट में फंस गईं। वह खरीदे हुए सामान को खाकर जीवित रहीं।

मामला

क्या है मामला?

यह मामला 28 जनवरी, 1987 का है, जब लिमासोल की रहने वाली एक 76 वर्षीय किवली पापाजॉन नामक महिला कुछ किराने का सामान लेने के लिए बाहर गई थीं। हालांकि, जब वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट में लौट रही थीं तो उनकी लिफ्ट अचानक से दूसरी मंजिल पर ही फंस गई। इसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाई और उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा भी पीटा, लेकिन उनकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची।

समय

इस तरह से किवली ने निकालें परेशानी वाले दिन

गिनीज बुक की रिपोर्ट के मुताबिक, लिफ्ट में फंसने के बाद किवली जितना संभव हो, उतना कम खाने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वह पेशाब आदि के लिए शौचालय नहीं जा सकती थीं। हालांकि, जब उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी तो उन्होंने अपने द्वारा खरीदे गए टमाटर खा लिए। इसके बाद वह 2 दिनों तक बेहोश ही रहीं। चौथे दिन वह खुद को और अधिक कमजोर महसूस करने लगी, फिर भी उन्होंने कम मात्रा में ही खाना जारी रखा।

रेस्क्यू

इस कारण परिवार को नहीं चला किवली का पता

किवली को पांचवें और छठवें दिन के बारे में बहुत कम याद था। अंत में 6 दिन बाद 2 जनवरी 1988 को किवली को लिफ्ट से निकाल दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए किवली ने बताया था कि वह कुछ समय के लिए पाफोस शहर जाने वाली थीं, इसलिए उनके परिवार का कोई भी उन्हें ढूंढने नहीं आया, लेकिन जब उनकी भतीजी को पता चला कि वह वहां नहीं पहुंचीं तो उसने उनकी तालाश शुरू कर दीं।

निधन

अग्निशमन विभाग की मदद से लिफ्ट से निकाली गईं किवली

किवली की भतीजी को पता चला कि वह लिफ्ट में फंसी हैं तो उसने अग्निशमन विभाग को फोन करके बुलाया और उनकी मदद से किवली को लिफ्ट से बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद किवली को अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उन्हें गंभीर डिहाइड्रेशन हो गया था। डॉक्टर को लगा था कि किवली शायद ही बचेंगी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार हो गया और वह अमेरिका के न्यूयॉर्क चली गईं। 1996 में किवली का निधन हो गया था।