WPL 2023 में ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर, आंकड़ों से समझिए विफलता के कारण
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का उद्घाटन संस्करण अपनी समाप्ति की ओर है। लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का प्रदर्शन उम्मीद के विपरीत काफी निराशाजनक रहा।
सितारों से सजी टीम प्ले-ऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। लीग राउंड में टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले जिनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा और केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई।
आइए WPL 2023 में RCB के सफर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
क्रम से 5 मैच हारकर टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
RCB लगातार 5 मैच हारने वाली लीग की पहली टीम बनी जिससे उसके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 60 रन से हराया। दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ तो टीम की हालत और भी खराब हुई और 9 विकेट से शिकस्त मिली।
चौथे मैच में यूपी वारियर्स (UPW) ने 10 विकेट से रौंद दिया और पांचवें मैच में टीम को दिल्ली ने 6 विकेट से हरा दिया।
रिपोर्ट
देर से लय में लौटी RCB, गुजरात के खिलाफ दर्ज की यादगार जीत
5 मैच हारने के बाद टीम लय में लौटी और छठे मैच में यूपी को 5 विकेट से हराते हुए पहले जीत दर्ज की।
RCB सबसे यादगार मैच गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ रहा। जिसमें टीम ने 8 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर अपनी ताकत दिखाई। 189 रनों के लक्ष्य को टीम ने 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
लीग के आठवें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
रिपोर्ट
RCB की ओर से इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार
RCB उद्घाटन संस्करण में भले ही ज्यादा मैच नहीं जीत पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
सोफी डिवाइन ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 8 मैच में 33.25 की औसत से 266 रन बनाए। अब तक लीग का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (99) भी उन्हीं के नाम दर्ज है।
स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने भी बल्लेबाजी में रंग जमाते हुए 8 मैच में 42.16 की औसत से 2 अर्धशतक के सहारे 253 रन बनाए।
रिपोर्ट
इन कारणों से लीग में पिछड़ी RCB
RCB की नाकामी की सबसे बड़ी वजह कप्तान स्मृति मंधाना का फ्लॉप होना रहा। वह 8 मैचों में 18.62 के साधारण औसत से केवल 149 रन बना पाईं। वह एक अर्धशतक तक नहीं जमा सकीं।
गेंदबाजों का प्रदर्शन भी RCB के पिछड़ने की बड़ी वजह बना। पेरी बल्लेबाजी में तो आगे रहीं, लेकिन गेंदबाजी में केवल 3 विकेट ही ले पाई। श्रेयांका पाटिल (6), शोभना आशा (5), हीथर नाइट (4) और प्रीति बोस (3) का प्रदर्शन कमजोर ही रहा।