WPL: मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, टी-20 लीग क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर भारत में शुरू हुई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ने पहले दिन कमाल का मैच देखने को मिला। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ MI की टीम ने महिला टी-20 लीग क्रिकेट में इतिहास रच दिया। ये किसी भी महिला टीम द्वारा टी-20 लीग क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है। आइए इस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
मैच में क्या हुआ?
MI मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी और यास्तिका भाटिया (1) जल्दी आउट हो गईं। हैली मैथ्यूज (47) ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमेलिया केर (45*) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जवाब में गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई। इसके बाद भी गुजरात के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम को करारी शिकस्त मिली। मुंबई से सायका इशाक (4/11) सबसे सफल गेंदबाज रही।
मुंबई ने दर्ज की लीग क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
मुंबई की 143 रन की जीत महिला लीग में किसी टीम के लिए रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 100 से अधिक रन के अंतर से केवल 2 मुकाबलों में टीमों को जीत मिली थी। महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने साल 2022 में मेलबर्न रेनेगेड्स को 104 रन से हराया था। साल 2017 में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हेरिकेन्स को 2017 में 103 रन से हराया था।
टी-20 लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
गुजरात के खिलाफ MI ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। ये टी-20 लीग क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2017 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स ने 4 विकेट खोकर 242 रन बनाए थे। ये महिला टी-20 लीग क्रिकेट का सबसे उच्चतम स्कोर है। बिग बैश लीग में ही मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2021 में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 207 रन बनाए थे।
हरमनप्रीत ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और WPL इतिहास में अर्धशतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में 14 चौके लगा दिए और 65 रन बनाए। उनकी ये शानदार पारी मैच के 17वें ओवर में खत्म हुई। इस दौरान उन्होंने अमेलिया केर के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी निभाई। मैच यहीं से टीम के पक्ष में गया।