ऑस्ट्रेलिया पर शफाली वर्मा का बयान, कहा- पुरुषों के खिलाफ खेलने का होता है अहसास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करने में मजा आता है और उन्हें पुरुषों के खिलाफ खेलने का सा अहसास होता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में अपना पांचवां टी-20 अर्धशतक (52) लगाया था। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 73 रन की साझेदारी की थी, लेकिन टीम 21 रन से हार गई थी।
शफाली ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर क्या कहा?
शफाली ने कहा, "मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऐसा लगता है कि आप पुरुषों के खिलाफ खेल रही हैं। जब मैं चौका (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ) मारती हूं तो मुझे अच्छा महसूस होता है और मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मैंने सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया सबसे अच्छी टीम है। मैं हमेशा खुश होती हूं जब मैं उनको बाउंड्री मारती हूं।" शफाली ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा है।
शफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
शफाली ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक तीन मैचों में 35.66 की औसत से 107 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.59 का रहा हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 21, दूसरे में 34 और तीसरे मैच में 52 रन बनाए थे। वह बेथ मूनी (201), ताहलिया मैकग्राथ (111) और स्मृति मंधाना (108) के बाद श्रृंखला में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
शफाली के टी-20 मैचों में आंकड़े
शफाली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने तब से 49 मैचों में 1,198 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.95 और स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में पांच अर्धशतक हैं। बता दें कि शफाली अगले महीने होने वाली महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी भी करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है भारत
भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-2 के अंतर से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने मूनी (89*) और मैकग्राथ (40*) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर पहला मुकाबला नौ विकेट से जीता था। इसी तरह दूसरा मैच भारत ने सुपर ओवर में जीतकर सीरीज 1-1 से बराकर की थी। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली है। चौथा मैच आज शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा।