WPL में खुला एलिस पेरी के विकेटों का खाता, यूपी वारियर्स के खिलाफ झटके 3 विकेट
स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 13वें मुकाबले में बुधवार को कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने यूपी की 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। WPL में यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। पेरी ने अहम समय पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों के सीमित स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आइए पेरी के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
मैच में ऐसा रहा पेरी का प्रदर्शन
यूपी की पारी के दौरान पेरी ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने मैच में 4.00 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 16 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले। पेरी के अलावा इस मुकाबले में उनकी साथी गेंदबाज सोफी डिवाइन और आशा शोभना ने भी 2-2 विकेट लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।
ऐसा रहा है पेरी का अंतरराष्ट्रीय करियर
पेरी की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के 10 टेस्ट मैचों में 75.20 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। इसी तरह उन्होंने 131 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.79 की औसत से 3,386 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 139 टी-20 अंतराराष्ट्रीय मैचों में 1,535 रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।
WPL में पहली बार खुला है पेरी के विकेटों का खाता
WPL में पेरी ने बल्लेबाजी में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन वह अब तक खेले गए 5 मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाई थी। उन्होंने आज गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। पैरी ने अब तक खेले पांच मैचों में बल्लेबाजी में क्रमश: 67*, 52, 32, 13 और 31 के स्कोर किए हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अभी तक कोई मैच नहीं जीत पाई है, लेकिन आज उन्हें जीत की उम्मीद होगी।