WPL: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फ्री में स्टेडियम में मैच देख सकेंगे दर्शक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का उद्घाटन संस्करण कई मायनों में अनूठा रहा है। उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और मैचों में बड़े-बड़े स्कोर भी बन रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के इसी दावे को और मजबूत करने के लिए लीग के आयोजक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के दिन कुछ विशेष करने जा रहे हैं। महिला दिवस के दिन लोगों को स्टेडियम में निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
आयोजकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी सौगात
WPL के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोमवार रात खेले गए मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मैच के दौरान इसकी घोषणा की गई। ट्वीट में लिखा, 'एक विशेष दिन को चिह्नित करने का एक विशेष तरीका! #TATAWPL 8 मार्च, 2023 को #GGvRCB मैच के लिए सभी के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ महिला दिवस मना रहा है।' इस दिन लीग का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स (GG) और RCB के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
8 मार्च को फ्री में WPL मैच देख सकेंगी महिलाएं
सितारों से सजी RCB का जारी है संघर्ष
WPL की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक RCB की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है। सितारों से सजी इस टीम को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। MI के खिलाफ दूसरे मैच में टीम को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन के होते हुए टीम की ऐसी हालत है।
लगातार हार से निराशा में गुजरात जायंट्स भी
RCB की तरह ही GG की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं है। उसे भी अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। MI के खिलाफ मिली 143 रनों से हार ने तो टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड (महिला टी-20 लीग में सबसे बड़ी हार) दर्ज करवा दिया। इसके बाद दूसरे मैच में यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ टीम को करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
WPL से जुड़ी अहम जानकारी
वायकॉम18 ने पिछले साल WPL के लिए टीवी और डिजिटल प्रसारण के लिए वैश्विक मीडिया राइट्स हासिल किए थे। यह अनुबंध पांच साल तक चलेगा और इसकी कीमत 951 करोड़ रुपये थी। लीग के मैच स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखे जा सकते हैं। WPL 2023 में प्रत्येक मैच का मूल्यांकन लगभग 7 करोड़ रुपये लगाया गया है। लीग के सबसे महंगी खिलाड़ी मंधाना हैं, नीलामी में RCB ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।
न्यूजबाइट्स प्लस
संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा 8 मार्च को महिलाओं द्वारा जीवन के सभी क्षेत्रों से उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।