WPL: गुजरात ने दिल्ली को दिया 148 रन का लक्ष्य, वोल्वार्ड्ट और गार्डनर ने लगाए अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 147/4 का स्कोर बनाया है। गुजरात से लौरा वोल्वार्ड्ट (57) और एशले गार्डनर (51*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हरलीन देओल (31) ने उपयोगी योगदान दिया। दूसरी तरफ दिल्ली से जेस जोनासन ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए। आइए गुजरात की पारी पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात ने की धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की खराब शुरुआत रही और 4 के टीम स्कोर पर सोफिया डंकले आउट हो गई। खराब शुरुआत के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। धीमी बल्लेबाजी कर रही हरलीन 33 गेंदों में 31 रन बनाकर, 53 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गई। उन्हें जेस जोनासन ने पारी के 10वें ओवर में आउट किया।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली उम्दा पारी
डंकले के साथ पारी की शुरुआत करने आई वोल्वार्ड्ट ने मिडिल ओवर्स में तेजी से बल्लेबाजी की और अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह इससे पहले सिर्फ 1 मैच में ही खेली थी। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 41 गेंदों का सहारा लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही वोल्वार्ड्ट 45 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और इकलौता छक्का भी लगाया।
गार्डनर ने लगाया तेज अर्धशतक
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरी एशले गार्डनर ने तेज रन गति से बल्लेबाजी की। उन्होंने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने WPL में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की। उन्होंने आखिरी ओवर के दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया।
ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी
मैच में दिल्ली की गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। मरीजन कप्प ने 4 ओवरों में 24 रन दिए और सिर्फ 1 सफलता हासिल की। स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपने 3 ओवर में 23 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सकी। तेज गेंदबाज शिखा पांडे आज कोई विकेट नहीं ले सकी। उन्होंने अपने 3 ओवर में 21 रन खर्च किए। पूनम यादव ने किफायती गेंदबाजी की और अपने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए महज 7 रन दिए।