
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 54 रनों से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज का दूसरा मैच ही जीतने में कामयाब रही थी।
आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए।
टीम की ओर से एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने शानदार अर्धशतक जमाए।
197 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 53 ने बनाए।
कंगारूओं की ओर से हीथर ग्राहम (4/8) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
भारतीय बल्लेबाजी
कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। स्मृति मंधाना (4) का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया।
इसके बाद पांचवें ओवर में दूसरी सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा (13) भी चलती बनीं।
हरमनप्रीत (12) रिचा घोष (10), देविका वैद्य (11) और राधा यादव (0) ने निराश किया।
सबसे बड़ी साझेदारी (42) आठवें विकेट के लिए दीप्ति (53) और अंजली (4) के बीच हुई।
नियमित अंतराल में विकेट खोने के कारण भारत लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच पाया।
दीप्ति शर्मा
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने किया संघर्ष
भारत की ओर से स्टार ऑलराउंडर दीप्ति ने अर्धशतक जमाते हुए अकेले ही संघर्ष किया।
उन्होंने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिल पाया।
उन्होंने 155.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 गेंदों में 53 रन बनाए।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।
भारत की ओर से इस खिलाड़ी के नाम 82 मैचों में 25.44 की औसत से 865 रन दर्ज हैं।
हैट्रिक
हीथर ग्राहम ने ली हैट्रिक
हीथर ग्राहम ने देविका, राधा और रेणुका सिंह को लगातार तीन गेंदों में आउट कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने का कारनामा अंजाम दिया। वे ऐसा करने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई बन गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट्ट इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ ही ये कारनामा किया था।
खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ियों की हैट्रिक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आई हैं।
एश्ले गार्डनर
गार्डनर का छठा अर्धशतक, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन भी पूरे
गार्डनर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए। 206 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 11 चौके और एक छक्का जमाया।
25 वर्षीय गार्डनर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का ये छठा अर्धशतक रहा।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले सातवीं कंगारू खिलाड़ी बनीं।
ग्रेस हैरिस
हैरिस ने जमाया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं। 182.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में छह चौके और चार आसमानी छक्के भी जमाए।
29 साल की हैरिस का ये इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 25वां मैच रहा।
वे अब तक 24.75 की औसत और 173.68 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुकी हैं।
जानकारी
घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का ये घर से बाहर अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। कंगारूओं की ओर से इस फॉर्मेट में घर से बाहर सबसे बड़ा स्कोर 226/3 है, जो उसने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
कारनामा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड
तहलिया मैकग्राथ ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
उन्होंने इस मुकाबले के दौरान केवल 13 पारियों में इस मुकाम को हासिल कर लिया।
मैकग्राथ के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर, इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स और तंजानिया की फातिमा किबासू हैं। इन तीनों ने 14-14 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।