Page Loader
तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को 21 रन से हराया, जानिए जरूरी आंकड़े
शफाली वर्मा ने भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक बनाया (तस्वीर: ट्विटर/@shafali verma)

तीसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिलाओं को 21 रन से हराया, जानिए जरूरी आंकड़े

Dec 14, 2022
10:40 pm

क्या है खबर?

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस शानदार मुकाबले में भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तक अच्छा मुकाबला किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसमें एलीसा पेरी ने 75 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 18 गेंद में 41 रन बना दिए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 52 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी।

शफाली वर्मा

शफाली वर्मा ने जमाया पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक जमाया। शफाली ने इस पारी में 126.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जमाए। शफाली को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। स्मृति मंधाना एक बनाकर आउट हो गईं।

एलीसा पेरी

एलीसा पेरी ने करियर की सबसे शानदार पारी खेली

एलीसा पेरी ने इस मैच में अपने टी-20 करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 75 रन बनाए। ये उनके करियर की 5वीं फिफ्टी थी। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 159.57 का रहा। पेरी ने अपनी पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना किया। पेरी ने मैच मेें एक ओवर गेंदबाजी भी की और सिर्फ दो रन दिए। हालांकि, उन्हें मैच में एक भी विकेट नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलिया

दूसरा मुकाबला भारत ने सुपर ओवर में जीता था

मुंबई में खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी स्मृति मंधाना 79 की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके बाद मैच सुपर ओवर पर चला गया। सुपर ओवर में भारत ने 20/1 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 16/1 रन ही बना सकी।