WPL 2023: साइका इशहाक ने गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ चटकाए 4 विकेट
मुंबई इंडियंस की स्पिनर साइका इशहाक ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर ने इनमें से 1 विकेट पावरप्ले में लिया था। साइका ने पहले 3 में से 1 ओवर मेडन फेंका था। 27 साल की साइका बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं और अब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
ऐसा रहा साइका का प्रदर्शन
साइका ने 3.1 ओवर में 1 मेडन सहित केवल 11 रन खर्च किए और सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए। वह मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज रहीं। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 64/9 का स्कोर ही बना सकी। बेथ मूनी चोटिल होने के कारण पहले ओवर में ही रिटायर हो गई थीं और इसके बाद से ही उनकी टीम एकदम से लड़खड़ा गई।
इस खबर को शेयर करें