WPL: बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। ब्रेबोर्न स्टेडियम में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की हुई है जबकि बैंगलोर की टीम को अपने पिछले मैच में शिकस्त मिली थी। आइए इस मैच के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शूट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
स्मृति ने DC के खिलाफ 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने DC के खिलाफ 19 गेंदों में 31 रन बनाए थे। वह बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी अंतर पैदा कर सकती हैं। MI की कप्तान हरमनप्रीत ने अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। इनके अलावा अमेलिया केर और साइका इशहाक पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। अनकैप्ड इशहाक ने अपने पिछले मैच में 4 विकेट लिए थे।
एक बार फिर ब्रेबोर्न में बन सकते हैं खूब रन
ब्रेबोर्न स्टेडियम में WPL का 1 मैच खेला जा चुका है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 223/2 का स्कोर बनाया था। उस मैच की दूसरी पारी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। ऐसे में यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही है और एक बार फिर इस पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।
कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन?
मुंबई ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी। उस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 207/5 का स्कोर बनाया था और गुजरात को 64 रन पर ढेर कर दिया था। बैंगलोर को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रन से शिकस्त मिली थी। उस मैच में बैंगलोर जीत के लिए मिले 224 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी।
इस खबर को शेयर करें