विमेंस प्रीमियर लीग: बेथ मूनी बल्लेबाजी के दौरान हुईं रिटायर, घुटने में हुई समस्या
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स की टीम मुश्किल में है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी कप्तान बेथ मूनी पहले ओवर में ही चोटिल हो गईं। मूनी के घुटने में समस्या हुई जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मूनी ने केवल 3 गेंदों का सामना किया था और बाहर जाते समय वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं।
मुंबई ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला
मुंबई ने मैच को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया और गुजरात का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। अमेलिया केर ने भी 24 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। गुजरात की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही। मुंबई के लिए साइका इशहाक ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए।