सचिन तेंदुलकर ने दी WPL को लेकर प्रतिक्रिया, बोले- हर सरहद तोड़ दी जाएगी
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'WPL की शुरुआत के साथ ही हमेशा याद रखना होगा कि हर सरहद तोड़ दी जाएगी और इसे छक्के के लिए मैदान से बाहर भेज दिया जाएगा। हर विकेट क्रिकेट में लैंगिक समानता के लिए जीत होगी। महिलाओं द्वारा अपनी कहानी बनाने का जश्न मनाते हैं। BCCI को आयोजन के लिए ऑल द बेस्ट।'
WPL का हुआ रंगारंग आगाज
WPL के पहले संस्करण का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ है। कियारा आडवाणी और कृति सैनन जैसी बॉलीवुड स्टार्स ने अपने डांस से समां बांधा तो वहीं एपी ढिल्लों के गानों पर पूरा स्टेडियम झूमता नजर आया। इसके बाद BCCI के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी 5 टीमों की कप्तानों ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉयंट्स के बीच हो रहा है।