दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुंबई में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
इस हाई वोल्टेड मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और अंत में भारत ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए बाजी मार ली।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 187 रन बनाए।
इसमें बेथ मूनी और तहलिया मैकग्राथ ने शानदार अर्धशतक जमाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी स्मृति मंधाना 79 की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके बाद मैच सुपर ओवर पर चला गया।
सुपर ओवर में भारत ने 20/1 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 16/1 रन ही बना सकी।
स्मृति मंधाना
मंधाना ने जमाया 19वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना ने अहम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 19वां अर्धशतक जमाया।
मंधाना ने इस पारी में 161.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के जमाए।
मंधाना इस फॉर्मेट में भारत की ओर से दूसरी सर्वाधिक रन (2,544) बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक इन्हीं के नाम दर्ज हैं।
बेथ मूनी
मूनी ने लगातार दूसरे मैच में जमाया अर्धशतक
मूनी ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 14वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने इस पारी में 151.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके भी जमाए।
ICC महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज मूनी का इस सीरीज में ये लगातार दूसरा अर्धशतक है।
पहले मैच में उन्होंने 57 गेंदों में 89 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
मूनी और मैकग्राथ के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
इस मुकाबले में मूनी और मैकग्राथ की जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।
मूनी और मैकग्राथ के नाम ऑस्ट्रेलिया की ओर से महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
रविवार को दोनों के बीच 99 गेंदों में 158* रनों की साझेदारी हुई।
पिछला रिकॉर्ड मूनी और एलिसा हिली के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ 151 रन की साझेदारी की थी।
जानकारी
भारत के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक
मूनी भारत के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (3) जमाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में जेस डफिन, एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), लिजेल ली (न्यूजीलैंड) और डेनिएल व्हायट (इंग्लैंड) ने दो-दो अर्धशतक जमाए हैं।
सफलता
मैकग्राथ ने जमाया तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
27 साल की मैकग्राथ ने इस मुकाबले में मूनी का अच्छा साथ निभाते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 137.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जमाया।
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 10 पारियों में 121.25 की औसत और 150.15 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतकों के सहारे 485 रन बनाए हैं।